Last farewell given to SAF ASI martyred in Mauganj attack: मऊगंज हमले में शहीद हुए SAF के ASI रामगोविंद गौतम को अंतिम विदाई दी गई। इस दौरान कमिश्नर, प्रभारी आईजी सहित अन्य ने श्रद्धासुमन अर्पित किये। इसके बाद शहीद हुए जवान का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए के गृह ग्राम पवईया ले जाया गया।
बतादें कि मऊगंज जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत गड़रा गांव में शनिवार को दिनदहाड़े एक युवक को बंधक बनाकर लाठियों से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस सहित प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला भी आदिवासी परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। वारदात में एक एसएएफ के एएसआई की अस्पताल में मौत हो गई। जबकि शाहपुर थाना प्रभारी संदीप भारतीय, हनुमना नायब तहसीलदार कुमारे लाल पनिका सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर से घायल हैं। जिनका उपचार मऊगंज और रीवा में चल रहा है। वारदात के बाद करीब सौ घरों को आदिवासी बस्ती पूरी तरह से खाली हो गई है। यहां महिला, पुरुष और बच्चे कोई भी नहीं है। गांव में नजर आती है तो सिर्फ पुलिस।