Site icon SHABD SANCHI

जन आशीर्वाद यात्रा का अंतिम दिन: यूपी डिप्टी सीएम और रवि किशन गुढ़ तो राज्यमंत्री कुलस्ते रीवा की जनता को संबोधित करेंगे

BJP-JAN-ASHIRWAD-YATRA-REWA

BJP-JAN-ASHIRWAD-YATRA-REWA (1)

रीवा जिले में बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 9 सितंबर की शाम को होगा। इस दौरान गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुढ़ विधानसभा की जनता को सम्बोधित करने के लिए पहुचें हैं और केंद्रीय राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते रीवा शहर के जनता को संबोधित करेंगे।

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 5 सितंबर से शुरू हुई भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का समापन 9 सितंबर को हो रहा है. यात्रा के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते और गोरखपुर से सांसद और एक्टर रवि किशन जनता को सम्बोधित करने के लिए रीवा पहुंचे हैं.

राज्यमंत्री कुलस्ते का रीवा दौरा

केंद्रीय इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते शुक्रवार सुबह 8:15 बजे मैहर से रवाना होकर रीवा पहुंचे। 10 बजे जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होकर जोगिनहाई, रायपुर कर्चुलियान, पटना, पहाड़िया, सगरा, इटौरा और रीवा शहर के कई इलाकों का भर्मण किया। 12 बजे उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया। रीवा में कार्यक्रम का समापन होने के बाद राज्यमंत्री सीधी जिले के लिए निकल गए.

केशव प्रसाद और रवि किशन का कर्यक्रम गुढ़ में

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रीवा में एक दिवसीय प्रवास के लिए पहुंचे। 12 बजे उन्होंने राजभवन पहुंचकर आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया। केशव प्रसाद मौर्य रीवा से बीजेपी के रथ में सवार होकर गुढ़ के लिए रवाना होंगे और वहीं से हेलीकॉप्टर में बैठकर सतना के लिए रवाना हो जाएंगे। वहीं भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन गुढ़ तहसील परिसर में जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित करेंगे। और यहीं कार्यक्रम का समापन होगा।

Exit mobile version