DUSU Election: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, कल है चुनावी रण ।

DUSU Election : दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के लिए प्रचार बुधवार को समाप्त हो गया। प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने शाम पांच बजे तक पूरी ताकत से प्रचार किया। डूसू (डूसू चुनाव) में भाग लेने वाले 52 कॉलेजों व विभागों में प्रत्याशी पहुंचे। कॉलेजों में जश्न का माहौल दिखाई दिया। डूसू के साथ ही कॉलेजों व विभागों में आंतरिक चुनाव भी होने हैं। ऐसे में स्थानीय कॉलेजों के छात्र कॉलेजों में डूसू प्रत्याशियों के साथ प्रचार में जुटे हैं। समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारे लगाते रहे और जुलूस निकालते रहे।

एबीवीपी व एनएसयूआई ने टोलियां बनाकर किया प्रचार। DUSU Election

डूसू चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (एनएसयूआई) के प्रत्याशियों ने अंतिम दिन टोलियां बनाकर सभी कॉलेजों में प्रचार किया। एबीवीपी के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी भानु प्रताप सिंह, सचिव पद के प्रत्याशी मित्रविंदा कर्णवाल व सह सचिव पद के प्रत्याशी अमन कपासिया ने कॉलेजों व विभागों में पहुंचकर छात्रों को संगठन के कार्यों व एजेंडे से अवगत कराया।

एबीवीपी इन मुद्दों को लेकर चुनाव मैदान में है। DUSU Election

एबीवीपी ने एक बयान में कहा, संगठन छात्र कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। छात्र संघ चुनाव में संगठन स्नातकोत्तर छात्रावासों के लिए केंद्रीकृत फॉर्म आवंटन, सभी छात्रों के लिए मेट्रो पास, परिसर में छात्राओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था और सैनिटरी वेंडिंग मशीन लगाने, आंतरिक शिकायत समिति और लिंग संवेदीकरण सेल के पूर्ण कार्यान्वयन, स्नातकोत्तर छात्रों के लिए एक कोर्स एक शुल्क के साथ-साथ अन्य छात्र कल्याण मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रहा है।

दिल्ली विश्वविद्यालय को मजबूत नेतृत्व की जरूरत है: वरुण चौधरी।

एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रौनक खत्री और संयुक्त सचिव पद के उम्मीदवार लोकेश चौधरी के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में मार्च निकाला गया। वरुण चौधरी ने कहा, विश्वविद्यालय में बढ़ती चुनौतियों से निपटने के लिए डूसू में मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।

एनएसयूआई ने अपने घोषणापत्र में किए ये वादे । DUSU Election

हम सुनिश्चित करेंगे कि चुने जाने के बाद हमारे घोषणापत्र में उल्लिखित सभी पहल पूरी तरह से लागू होंगी। हम महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा काम करेंगे। वामपंथी संगठन ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) ने अभियान चलाया। अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सवि गुप्ता, उपाध्यक्ष पद की प्रत्याशी आयुष मंडल, सचिव पद की प्रत्याशी स्नेहा अग्रवाल और संयुक्त सचिव पद की प्रत्याशी अनामिका के ने छात्रों को अपनी समस्याएं बताईं।

कई जगह पोस्टर लगाए गए, कई जगह हटाए गए DUSU Election

हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद डीयू प्रशासन ने बुधवार को पोस्टर हटाने की प्रक्रिया तेज कर दी। कई दीवारों से पोस्टर और बैनर हटाए गए। लेकिन, कई जगह ये चिपके नजर आए।

Read Also : http://Delhi Assembly News : सीएम पद से हटे तो विधानसभा में भी बदल गई सीट, अब स्पीकर के ठीक सामने बैठेंगे केजरीवाल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *