Rewa News : नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी

Navodaya Vidyalaya

Last date of application extended for admission in Navodaya Vidyalaya: रीवा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सिरमौर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 13 अगस्त 2025 कर दिया गया है। पहले यह तिथि 29 जुलाई थी। इच्छुक विद्यार्थी किसी भी ऑनलाइन सेंटर या मोबाइल के माध्यम से प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

विद्यालय के प्राचार्य मनीष तिवारी ने बताया कि आवेदन के लिए विद्यार्थी का रीवा या मऊगंज जिले के शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना और रीवा या मऊगंज जिले का निवासी होना आवश्यक है। साथ ही, विद्यार्थी ने कक्षा 3 और 4 की पढ़ाई किसी शासकीय या मान्यता प्राप्त अशासकीय विद्यालय से पूर्ण शिक्षण सत्र में उत्तीर्ण की हो। प्रवेश परीक्षा 13 दिसंबर 2025 को रीवा और मऊगंज जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों में आयोजित होगी। इसके आधार पर तैयार मेरिट सूची के अनुसार कक्षा 6 में प्रवेश दिया जाएगा। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए वेबसाइट navodaya.gov.in और cbseitms.reil.gov.in पर उपलब्ध हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *