Large quantity of illegal fertilizers seized in joint raid of police and agriculture department: रीवा जिले में अवैध खाद के कारोबार पर पुलिस और कृषि विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शुक्रवार रात संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 2 हजार 56 बोरी अवैध खाद जब्त की। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर की गई। यह छापेमारी सिरमौर, विश्वविद्यालय और चोरहटा थाना क्षेत्रों में की गई।
सबसे बड़ी कार्रवाई सिरमौर क्षेत्र में हुई, जहां एक बड़े गोदाम को सील कर दिया गया। वहीं चोरहटा थाना क्षेत्र के अटरिया में 600 बोरी खाद जब्त हुई। मौके पर मौजूद कृषि विभाग और पुलिस अधिकारियों ने गोदामों को सील कर जब्त खाद से जुड़े दस्तावेजों की जांच शुरू की है। इस गोरखधंधे में शामिल अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है। इस अवैध कारोबार में शामिल विकास गुप्ता और कृष्ण कुमार गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी आरती सिंह ने कहा कि पुलिस और कृषि विभाग की संयुक्त मुहिम अब पूरे जिले में चलेगी। जिन लोगों की भूमिका इस गोरखधंधे में रही है, उनकी भी जल्द गिरफ्तारी होगी।