Site icon SHABD SANCHI

सतना में मिलावटी पनीर और दही की बड़ी खेप को जब्त

Large consignment of adulterated cheese and curd seized in Satna

Large consignment of adulterated cheese and curd seized in Satna

Large consignment of adulterated cheese and curd seized in Satna: सतना में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी पनीर और दही की बड़ी खेप को जब्त कर लिया। प्रयागराज से आई 350 किलो पनीर और 150 किलो दही को सीज किया है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक बिहारी गौड़ और शीतल सिंह की टीम ने एसडीएम एलआर जांगड़े की मौजूदगी में यह कार्रवाई की। टीम ने पनीर और दही के सैंपल लेकर उन्हें राज्य खाद्य लैब में जांच के लिए भेजा है। जब्त किए गए पनीर की कीमत 84 हजार रुपए और दही की कीमत 11 हजार रुपए है।

जानकारी के मुताबिक थर्मोकोल के 7 बॉक्स में पनीर और 15 किलो के 10 जार में दही सतना लाई गई थी। ड्राइवर नीरज कुशवाहा ने बताया कि यह सामान अनिग डेयरी, खोदायपुर बगई खुर्द, फूलपुर प्रयागराज से नागौद और रीवा की पार्टियों के लिए भेजा गया था। खाद्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, पनीर के बॉक्स पर निर्माण और एक्सपायरी की तारीख नहीं लिखी थी। वाहन में तापमान नियंत्रित करने की भी कोई व्यवस्था भी नहीं थी। 240 रुपए प्रति किलो की दर से पनीर मंगवाया गया था, इतनी कम कीमत पर इसकी गुणवत्ता पर संदेह है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version