Site icon SHABD SANCHI

LAND FOR JOB SCAM: ED ने बढ़ाई लालू परिवार को मुश्किलें, बेटा पत्नि बेटी समेत 11 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल।

Land For Job Scam Chargesheet

Land For Job Scam Chargesheet

Land For Job Scam Chargesheet, Lalu Yadav, Lalu family: रेलवे में नौकरी के लिए जमीन घोटाला मामले में ईडी ने पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल कर दी है। इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव lalu prasad yadav और उनके बेटे तेजस्वी यादव को भी आरोपी बनाया गया है। तेजस्वी यादव tejasvi yadav बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके हैं। ईडी इस मामले की मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है।

एजेंसी की ओर से दाखिल 100 पन्नों की चार्जशीट में लालू और तेजस्वी Tejaswi yadav के अलावा 8 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। विशेष सरकारी वकील मनीष जैन और वकील ईशान बैसला ने बताया कि चार्जशीट के साथ 96 दस्तावेज भी दिए गए हैं। अब चार्जशीट के आधार पर बहस शुरू होगी, जिसके लिए विशेष जज विशाल गोगने ने 13 अगस्त की तारीख तय की है।

इससे पहले एजेंसी ने इसी साल जनवरी में चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें राबड़ी देवी rawdi devi, मीसा भारती meesa bharti, लालू की एक और बेटी हेमा यादव hema yadav और अमित कत्याल amit katyal का नाम शामिल था इस मामले की जांच सीबीआई ने शुरू की थी, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी ने भी केस को अपने हाथ में ले लिया। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। इस दौरान ग्रुप डी की नौकरी देने के एवज में लोगों से जमीन ली गई थी। इस मामले में लालू के परिवार समेत कई लोग आरोपी हैं।

Also read: Lalu Yadav Daughter Rohini Acharya: कौन हैं रोहिणी आचार्य जिनके एक ट्वीट से बवाल कट गया?

नौकरी के बदले जिन लोगों से जमीन ली गई, उनमें से ज्यादातर गरीब परिवार से हैं। ईडी के अलावा सीबीआई ने भी इस मामले में लालू परिवार को आरोपी बनाया है। हालांकि सीबीआई के मामले में कोर्ट ने उन्हें जमानत देते हुए कहा था कि जब जांच के दौरान उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो अब क्यों की जाए। ईडी ने अमित कत्याल Amit katyal को 2 नवंबर 2023 को गिरफ्तार किया था और वह अभी भी न्यायिक हिरासत में है।

अमित कात्याल amit katyalने जमानत याचिका भी दाखिल की है, जो फिलहाल हाईकोर्ट में लंबित है। वहीं, ट्रायल कोर्ट ने अर्जी खारिज कर दी है। एजेंसी का दावा है कि नौकरी के लिए जमीन का पूरा खेल एके इंफोसिस्टम्स और एबी एक्सपोर्ट्स के नाम पर किया गया। दावा है कि ये कंपनियां लालू परिवार को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई थीं। एके infosystem ने 1.89 करोड़ रुपये में 100 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसके अलावा बाद में इस कंपनी को महज 1 लाख रुपये में लालू परिवार के सदस्यों के नाम पर ट्रांसफर कर दिया गया।

Visit Our YouTube Channel: Shabd Sanchi

Exit mobile version