लालू की बेटी रोहिणी ने रोते-रोते छोड़ा मायका राबड़ी आवास, कहा सभी बहन बेटियां अपना घर-परिवार देखें

बिहार। बिहार विधानसभा चुनाव नतीजों ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी को करारी शिकास्त दे दिया तो वही उनके परिवार में टूट शुरू हो गई है। लालू की दूसरे नंबर की बेटी रोहिणी आचार्य न सिर्फ रोते हुए अपना मायका राबड़ी आवास छोड़ दी है बल्कि उनकी भावुक पोस्ट चर्चा का विषय बन गई है। रोहिणी आचार्य नें राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर एक-एक करके दो पोस्ट शेयर की है। जिसमें वे तेजस्वी यादव और संजय यादव पर गंभीर आरोप लगाए।

एयरपोर्ट पर कहा मेरा कोई परिवार नही

शनिवार देर रात रोते-रोते राबड़ी आवास छोड़ने के बाद, पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में रोहिणी ने कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। उन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। सारी दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ऐसा हाल क्यों हुआ है, लेकिन उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है।

इस तरह की शेयर की है पोस्ट

रोहिणी ने रविवार को इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि मुझसे मेरा मायका छुड़वाया गया। मुझे अनाथ बनाया गया। मैंने रोते-रोते घर छोड़ा है। मुझे मारने के लिए चप्पल उठाई गई। मैंने अपने आत्मसम्मान से समझौता नहीं किया। आप सब मेरे रास्ते कभी न चलें, किसी घर में मेरे जैसी बेटी-बहन न हो।

दूसरी पोस्ट

रोहिणी ने लिखा- कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूं और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी, करोड़ों रुपए लिए, टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी। सभी बेटी-बहन, जो शादीशुदा हैं, उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा-भाई हो, तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं, अपने भाई, उस घर के बेटे को ही बोलें कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे।

बहन-बेटिया देखे अपना घर परिवार

सभी बहन बेटियां अपना घर-परिवार देखें, अपने माता – पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे, अपना काम, अपना ससुराल देखें, सिर्फ अपने बारे में सोचें। मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनों बच्चों को नहीं देखा, किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली। अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया। आप सब मेरे जैसी गलती, कभी, न करें किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *