RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने I.N.D.I.A की तीसरी मीटिंग ने शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं. एयरपोर्ट में उन्होंने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है
राजद चीफ लालू प्रसाद यादव ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है. मंगलवार को I.N.D.I.A की मीटिंग में शामिल होने के लिए जा रहे लालू और तेजस्वी यादव एयरपोर्ट में मीडिया से बातचीत करने लगे. इस दौरान पत्रकारों से सवाल किया कि ‘क्या आप मुंबई जा रहे हैं?’ तो लालू यादव ने जवाब में कहा ‘मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी (गर्दन) पर चढ़ने जा रहा हूं.
लालू यादव के इस बयान से बवाल मच गया है. लोगों का कहना है कि पक्ष-विपक्ष की लड़ाई एक तरफ लेकिन देश के प्रधान मंत्री को लेकर ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए। बता दें की 31 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक मुंबई में I.N.D.I.A की मीटिगं होने वाली है.
एयरपोर्ट पर लालू यादव के साथ मुंबई जा रहे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता पूरे तरीके से हमारे गठबंधन के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि, रातभर में एफिडेविट बदल दिए जाते हैं. बीजेपी कभी नहीं चाहती कि जातीय सर्वे हो, इससे पता चलता है कि बीजेपी डरी हुई है.
I.N.D.I.A और NDA की बैठक एक ही दिन
मुंबई में 31 अगस्त से लेकर 1 सितंबर तक दो दिन I.N.D.I.A की बैठक होगी। जिसमे 26 विपक्षी दलों के 80 नेता शामिल होंगे। मुंबई में होने वाली इस मीटिंग में I.N.D.I.A अपना Logo जारी कर सकती है.
वहीं 1 सितंबर को NDA की भी मुंबई में बैठक होने वाली है. हालांकि इस मीटिगं में महाराष्ट्र बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवसेना के लोग और अजित पवार का NCP गुट शामिल होगा।