Lalu Yadav Family : बिहार चुनाव खत्म हो चुका है। कल बिहार में नई सरकार बनने जा रही है। पटना के गाँधी मैदान में 11 बजे एनडीए के नेता नीतीश कुमार दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। इस बीच लालू परिवार में विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। रोहिणी आचार्य ने सार्वजनिक रूप से अपने परिवार से संबंध तोड़ने का ऐलान किया है।
लालू की बेटी ने तोड़े परिवार से संबंध
बिहार में चुनाव हारने के बाद राजद प्रमुख लालू यादव के घर में पारिवारिक कलह शुरू हो गई है। लालू यादव के बेटे और बेटी ने ही परिवार में जंग का एलान कर दिया है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, “मेरा अब कोई परिवार नहीं।” तेजस्वी यादव और संजय यादव पर नाराजगी जताई है। रोहिणी ने आरोप लगाया कि संजय यादव और रमीज़ किसी को भी तेजस्वी से मिलने नहीं देते हैं, और तेजस्वी के निजी सहायक पद पर नियुक्ति से वे नाराज हैं।
तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच बहस
वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में हार के बाद राबड़ी देवी के आवास पर हुई चर्चा में, तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच तीखी बहस हुई। तेज प्रताप ने दावा किया कि यदि वे पूरे बिहार में घूमते तो आरजेडी केवल 5 सीटों पर सिमट जाती। उन्होंने यह भी कहा कि अब आरजेडी लालू की विचारधारा वाली पार्टी नहीं रह गई है, बल्कि वह “जयचंदों” द्वारा हथियाई गई है।
रोहिणी को घर से निकालने पर भड़के तेज प्रताप
तेज प्रताप ने अपने बहन रोहिणी के घर से ‘निकाले जाने’ पर नाराजगी जताई और कहा कि यह परिवार का मजाक बन गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि जिसने भी सम्मान को ललकारा, उसका विनाश तय है। वहीं, आरजेडी कार्यकर्ताओं ने संजय यादव के खिलाफ नारेबाजी की और उनका पुतला जलाया। तेजस्वी यादव के समर्थक भी पार्टी में बढ़ रही गुटबाजी और दबाव की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाते नजर आए हैं।
यह भी पढ़े : Bihar New Speaker : बिहार में ‘Speaker’ पर लड़ाई, JDU और BJP में से किसको मिलेगी कुर्सी?

