Site icon SHABD SANCHI

Lalit Jha: संसद में घुसपैठ कांड का मास्टरमाइंड ‘ललित’ पकड़ा गया! बचने के लिए बहुत दिमाग लगाया

Lalit Jha

Lalit Jha

ससंद में घुसपैठ करने वाले केस को रचने वाला आरोपी ललित अब पुलिस की हिरासत में है. उसने खुद को सरेंडर किया है. अब पुलिस सभी 6 आरोपियों को संसद भवन ले जा रही है जहां सीन को री-क्रिएट किया जाएगा. Parliament intrusion case: संसद में घुस कर हंगामा करने की प्लानिंग करने वाला मुख्य आरोपी ललित मोहन झा (Lalit Mohan Jha) ने गुरुवार की देर रात खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी ललित झा, महेश नाम के एक व्यक्ति के साथ दिल्ली के कर्तव्य पथ पुलिस स्टेशन पहुंचा था. बता दें कि संसद पर हुए आतंकी हमले की 22वीं वर्षगांठ के दिन दो लोग संसद के अंदर घुस गए और उत्पात मचा दिया।

कौन है मास्टरमाइंड ललित?

(Kaun Hai Lalit Jha)जानकारी के मुताबिक ललित (Lalit Jha) नागौर रहने वाला है. पता चल है कि ललित ही सारे आरोपियों के साथ संपर्क में था. संसद में घटना को अंजाम ललित के ही कहने पर दिया गया था. जब उनके लोग संसद भवन में घटना को अंजाम दे रहे थे तो ललित ने ही पूरी घटना को अपने फ़ोन में कैद किया और सोशल मीडिया पर अपलोड किया। ललित चारों आरोपियों के फ़ोन को लेकर फरार होगया था. पुलिस को लगता है कि इन मोबाइल फ़ोन में साजिश से जुड़े कई सुराग मिल सकते हैं, जिसे ललित मिटाने की कोशिश कर सकता है. जानकारी मिल रही है कि ललित के तार कोलकता से भी जुड़ रहे हैं.

NGO का जनरल सेक्रेटरी है ललित

वह साम्यवादी सुभाष सभा NGO का जनरल सेक्रेटरी बताया जा रहा है. घटना के तुरंत बाद उसने NGO के फाउंडर नीलाक्ष को वीडियो भेजा था. पुलिस अब साम्यवादी सुभाष सभा NGO की भी जांच करेगी। पुलिस अब इस NGO की फंडिंग सोर्स का पता लगा रही है. जानकारी के मुताबिक जिस नीलाक्ष को ललित (Lalit Jha) ने वीडियो भेजा था,वह नार्थ चौबीस परगना का रहने वाला है. ललित ने पुलिस को बताया कि वो नीलाक्ष से कोलकाता में एक सेमीनार के दौरान मिला था. उसने बताया कि वह बहुत मेहनत से काम कर रहा था इसलिए नीलाक्ष ने उसे भी NGO से जोड़ लिया।

Exit mobile version