Site icon SHABD SANCHI

Lalan Singh: ललन सिंह के इस्तीफे का खबर निकला फर्जी

Lalan Singh

Lalan Singh

जेडीयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष ने अपने इस्तीफे की ख़बर को अफवाह बताया है. उन्होंने एक चैनल के माध्यम से कहा है कि मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया है जो भी खबरें चलाई जा रही है वो गलत है. मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता विजय कुमार चौधरी ने भी ललन सिंह (Lalan Singh) के इस्तीफे की खबर का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि पार्टी में खाई तो दूर की बात है एक खरोंच भी नहीं है. मीडिया में आज दोपहर के 12 बजते ही ललन सिंह के इस्तीफे की खबर तेजी से चलने लगी थी. खबर चलने के डेढ़ घंटे के बाद जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने जदयू ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस खबर का खंडन किया। फिर ललन सिंह ने खुद एक मीडिया चैनल से बात करते हुए इस खबर को गलत ठहराते हुए कहा कि मै अभी कोई इस्तीफा नहीं दिया हूँ. जानकारी के लिए आपको बता दें कि, 2021 में 21 जुलाई को ललन सिंह को पार्टी का राष्ट्रिय अध्यक्ष बनाया गया था. जेडीयू के राष्ट्रिय अध्यक्ष का कार्यकाल 2 साल का होता है और ललन सिंह अपना 2 साल पूरा कर चुके हैं.

दो बड़े नेता पहले ही छोड़ चुके हैं नितीश का साथ

6 अगस्त 2022 को जेडीयू के पूर्व राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया था। फिर जेडीयू के तत्कालीन संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी नितीश का साथ छोड़ अपनी नई पार्टी बना ली थी.

INDIA गठबंधन के बैठक के बाद से हटाने की थी चर्चा

19 दिसंबर को इंडिया गठबंधन की बैठक हुई थी और इस बैठक के बाद से ही ललन सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से हटाने की चर्चा शुरू होगई थी. बैठक के अगले ही दिन नितीश पटना लौट आये थे., लेकिन ललन सिंह (Lalan Singh) दूसरे दिन आये थे. राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी भी दिल्ली से दूसरे दिन ही लौटे थे. इसके बाद से ही सीएम नितीश कुमार और ललन सिंह में सबकुछ ठीक नहीं होने की खबर चलने लगी.

चार दिन पहले ही घर छोड़ने गए थे नितीश

Lalan Singh को लेकर जदयू के पूर्व नेता और राष्ट्रिय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पहले ही संकेत दे दिए थे. उन्होंने आज से 6 महीने पहले ही औरंगाबाद में कहा था कि ललन सिंह अब नाम के जदयू बने हुए हैं. वे जदयू में सिर्फ नाम के हैं, काम तो वो राजद का करते हैं. आजकल वो राजद की भाषा बोल रहे हैं. बहुत लोगों ये बात शायद आज मालूम नहीं होगा, आने वाले समय में सब स्पष्ट होजायेगा।

Exit mobile version