Lal Salaam Teaser Release: साउथ के मोस्ट टैलेंटेड और डैशिंग एक्टर, रजनीकांत (Rajnikanth) का क्रेज फैंस में अलग लेवल पे है. इन्हें साउथ में लोग भगवान का दर्जा देते हैं. 12 दिसंबर 2023 (Rajnikanth Birthday) को रजनीकांत पुरे 73 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उन्हें फैंस की तरफ से काफी प्यार और आशीर्वाद मिला। इसके बदले में सुपरस्टार ने भी अपने फैंस के लिए एक रिटर्न गिफ्ट तैयार कर रखा था जिसे 13 दिसंबर 2023 को दे दिया है. ये रिटर्न गिफ्ट और कुछ नहीं बल्कि उनकी अपकमिंग फिल्म लाल सलाम (Lal Salaam Teaser) का टीज़र है.
दरअसल, उन्होंने अपने जन्मदिन पर सिर्फ लाल सलाम का टीज़र ही नहीं बल्कि थलाइवर 170 (Thalaiver 170 Title Announced) का टाइटल भी अनाउंस कर दिया है. जो कि वेट्टैयन (Vettaiyan) है.
यह भी पढ़े: https://shabdsanchi.com/two-thousand-twenty-four-upcoming-movies/
कैसा है लाल सलाम का टीज़र?
Lal Salaam Teaser Review: रजनीकांत की इस अपकमिंग का टीज़र देख फैंस जैसे बौखला ही गए हैं. वे बस इसकी रिलीज़ डेट का इंतज़ार बड़ी ही बेसब्री से कर रहें हैं. फिल्म में रजनीकांत (Lal Salaam Rajnikant Role) मोइद्दीन भाई (Moideen Bhai) का किरदार निभा रहें हैं. लाल सलाम के टीज़र में रजनीकांत एक बंगले से ब्राउन रंग के गेटउप में बहार आते हुए नज़र आ रहें हैं और अपनी कार से फैक्ट्री के बहार बहुचते हैं. जहां वो उतारते हैं वहां बहुत से गुंडे भीड़ जमाये खड़े रहते हैं. जिसके बाद रजनीकांत उन गुंडों के साथ हाथापाई करते हैं. गुंडों को पीटने के बाद वह नमाज़ पड़ने चले जाते हैं. फिल्म को देखकर एक बात पक्क्की है कि ये एक एक्शन मूवी होने वाली है, जिसमें जबरदस्त एक्शन और रजनीकांत का स्टाइल देखने को मिलने वाला है.
लाल सलाम कब रिलीज़ होगी?
Lal Salaam Release date: रजनीकांत की इस फिल्म का टीज़र देखने के बाद फैंस गूगल बाबा से सिर्फ एक ही सवाल कर रहें हैं कि Kab Aayegi Superstar Rajnikant Ki Film Lal Salaam, Lal Salaam Release Date, Kab Release Hogi Lal Salaam, When will Lal Salaam Release. इन सवालों का जवाब है कि रजनीकांत की ये फाड़ू फिल्म 2024 में पोंगल यानि 14 जनवरी 2024 पर रिलीज़ होगी। इस फिल्म को 5 भाषा में रिलीज़ किया जाएगा, जिसमें तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल शामिल हैं.