Site icon SHABD SANCHI

लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत फिर बिगड़ी , दिल्ली के अपोलो अस्पताल में एडमिट

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी को मंगलवार को दिल्ली के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जुलाई के पहले हफ्ते में भी, आडवाणी को इस अस्पताल में भर्ती किया गया था और दो दिन के बाद छुट्टी दे दी गई थी.

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है . 96 साल के आडवाणी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है . आडवाणी की उम्र को देखते हुए फिलहाल डॉक्टर उन्हें अपनी देखरेख में रख रहे है।

आडवाणी को न्यूरोलॉजिस्टि डॉ विनीत सूरी की देखरेख में भर्ती कराया गया है . पिछले महीने अपोलो अस्पताल में भर्ती होने से कुछ दिन पहले आडवाणी को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान दिल्ली में भर्ती कराया गया था.

आडवाणी 2002 से 2004 तक भारत के उप प्रधानमंत्री रहे और 1999 से 2004 तक केंद्रीय गृह मंत्री रहे। भाजपा को मजबूत करने में लाल कृष्ण आडवाणी का अहम योगदान रहा है . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस साल की शुरुआत लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया था.

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कई अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे. 96 साल के आडवाणी की ज्यादा उम्र को देखते हुए उनके आवास पर ही सम्मान समारोह का आयोजन किया गया और उन्हें भारत रत्न से नवाजा गया. इससे पहले 2015 में आडवाणी को देश के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था.

डॉक्टरों की निगरानी में है आडवाणी

भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबियत फिर बिगड़ गई है। उन्हें फिर से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि सूत्रों का कहना है कि उनकी हालत स्थिर है। 96 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी फिलहाल डॉक्टर की निगरानी में हैं। डॉक्टर की टीम आडवाणी की सेहत को लेकर काफी ऐक्टिव है। आडवाणी को मंगलवार सुबह इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के न्यूरोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया।

Exit mobile version