लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने तीन राज्यों में अपनी जीत का पताका लहरा चुकी है. 3 दिसम्बर को चुनावी नतीजे आने के बाद से ही लगातार यह सवाल उठने लगे थे कि अब तीनो राज्यों में मुख्यमंत्री का पद किसे मिलेगा? छत्तीसगढ़ में भी भाजपा की ओर से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह मुख्यमंत्री के रेस में आगे चल रहे थे. लेकिन भाजपा नेतृत्व हमेशा की तरह इस बार भी सभी को गलत साबित कर विष्णुदेव साय को नया मुख्यमंत्री बना दिया।
शिवराज की जगह किसने ली?
छत्तीसगढ़ के बाद अब बारी थी मध्य प्रदेश की। हर तरफ यही चर्चा हो रही थी कि इस बार भी शिवराज ही प्रदेश में वापसी करेंगे। शिवराज के साथ एक दो नाम और चल रहे थे जिसमे प्रह्लाद पटेल,नरेंद्र सिंह तोमर,वीडी शर्मा के भी नाम थे. बड़े-बड़े पॉलिटिकल पंडितों ने भी इन्ही में से किसी एक को प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री माना था. लेकिन, कल शाम जब भाजपा ने सूबे के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की तो सभी के अनुमान और राजनितिक गणित धरे के धरे रह गए. भाजपा ने सभी को चकित करते हुए प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के तौर पर मोहन यादव के नाम की घोषणा की. खबर बहुत ही हैरान करने वाली थी और हर कोई अब मोहन यादव के बारे में जानना चाहता था. लेकिन, सबसे हैरानी की ये खबर जिनके लिए थी वो सूबे की लाडली बहनाओं के लिए थी। शिवराज सिंह चौहान इस बार मुख्यमंत्री नहीं बन सके. अब सवाल यह उठ रहा है कि उन लाडली बहनो का (kya Hoga Ladli Behna yojana Ka) क्या जिन्होंने अपने भाई शिवराज को झोली भर-भर के इस विधानसभा चुनाव में वोट दिए.
क्या होगा लाडली बहना योजना का?
लाडली बहना योजना (kya Hoga Ladli Behna yojna Ka) मध्य प्रदेश सरकार की एक योजना है जिसके तहत महिलाओं को 1250 रुपया हर महीने दिए जाते है. महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए एमपी सरकार ने इसी साल मार्च के महीने से इस नई योजना की शुरुआत की थी, जिसके पंखों पर सवार होकर शिवराज सिंह जीत की उड़ान भरते दिखाई दिए? चुनाव आयोग की आखिरी घोषणा आने के पहले ही ये साफ हो चुका था कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी इस बार बहुमत से सरकार बनाएगी। चुनाव जितने के बाद भी जब शिवराज लोगों के बीच गए और जब भी उन्हें बोलने का मौका मिला तो उन्होंने लाडली बहनो के बारे में बात करने से नहीं बचे. उन्होंने चुनाव के बाद एक भाषण में इस योजना (Ladli Behna yojana) का जिक्र करते हुए महिलाओं से कहा कि, अब लाडली बहना लखपति बहना बनेगी। अब शिवराज के इस बात में कितना दम है आगे देखा जायेगा। नए मुख्यमंत्री मोहन यादव बहनो का कितना ख्याल रख पाते हैं ये भी देखने वाली बात है और एमपी की बहना मोहन यादव को कितना अपनाती है ये भी भविष्य में एक बड़ा विषय होगा .