Site icon SHABD SANCHI

Ladla Bhai Yojana Maharashtra: अब युवाओं को मिलेगें हर महीने 10000 रूपए, जानिए इस योजना के बारे में

yuva

yuva

Ladla Bhai Yojana Maharashtra Kya Hai: महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने हाल ही में एक बड़ा ऐलान किया है, जिसमे महाराष्ट्र के स्थायनीय युवाओ को हर महीने सरकार खाते में पैसे दे कर आर्थिक सहायता दी जाएगी। मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना शुरू की गयी थी उसी के तर्ज़ पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने 2024 में युवाओ के लिए ”लाडला भाई योजना” की शुरुआत की जिसमे 6000 से 10000 हज़ार तक की राशि युवाओ को दी जाएगी।

महाराष्ट्र सरकार नें युवाओ को उनकी एजुकेशन के आधार पर तीन श्रेणी पर बाट कर उनको मिलने वाली राशि को अलग रखा है, इसमें 12वीं पास युवाओं को 6000 की राशि दी जाएगी, डिप्लोमा किये युवाओं को 8000 और ग्रेजुएट युवाओं को 10000 दिया जाएगा। कारखानों में प्रशिक्षण के साथ ये राशि हर महीने युवाओं को मिलेगी।

money

Ladla Bhai Yojana Maharashtra | ‘लाडला भाई योजना’ की पात्रता ;

  1. लाभार्थी की आयु 18 साल से अधिक होने चाहिए।
  2. लाभार्थी ने न्यूनतम 12वीं की परीक्षा पास की हो।
  3. उन को इस योजना का लाभ मिलेगा जो बेरोजगार हैं और आर्थिक रूप से कमज़ोंर हैं।
  4. पढाई छोड़ने वाले युवा इस योजना के लाभार्थी नहीं बन सकते।
  5. किसी के परिवार का कोई भी सदस्य यदि सरकारी नौकरी में है तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

Ladla Bhai Yojana Maharashtra | आवेदन के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ ;

  1. निवास प्रमाण पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. फैमिली आई. डी.
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. बैंक पासबुक
  6. 12वीं की मार्कशीट
  7. किये गए डिप्लोमा की मार्कशीट
  8. ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  9. मोबाईल नंबर

Ladla Bhai Yojana Maharashtra | युवाओ को रोज़गार देने का प्रयास ;

इस योजना में युवाओं को एक साल तक महाराष्ट्र की फैक्ट्रियों में अप्रेंटिसशिप दिया जायेगा और एक साल में अच्छी तरह से प्रशिक्षित हो जाने के बाद कुशल युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दी जाएगी। महाराष्ट्र सरकार युवाओं को कुशल बनाने के लिए भुगतान करने जा रही है। इससे युवाओं को रोज़गार और उद्योगों को कुशल युवा भी मिल जायेंगे।

Maharshra CM Aknath shinde

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एक नाथ शिंदे ने योजना के बारे में कहा कि ;

”इतिहास में पहली बार किसी सरकार ने ऐसी योजना पेश की है इसके माध्यम से हमने बेरोज़गारी का समाधान ढूंढ लिया है। इस योजना के अंतर्गत युवा कारखानों में ट्रेनिंग लेंगे और सरकार उन्हें आर्थिक मदद देगी।”

योजना को लेकर संजय राउत का तंज़ ;

”उद्धव गुट के प्रमुख नेता संजय राउत ने शिंदे सर्कार पर तंज़ करते हुए कहा कि सरकारी खजाने से वोट खरीदने का तरीका है, सरकार को अभी ही सब याद आएंगे।”

Exit mobile version