Site icon SHABD SANCHI

Ladakh Accident News: लद्दाख में बड़ा हादसा,खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 की मौत,22 घायल ।

Ladakh Accident News : लद्दाख में बड़ा हादसा सामने आया है। यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में गिर गई। हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 22 लोग घायल हैं। जिला प्रशासन और पुलिस कर्मियों ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया है। घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।

लोग शादी में जा रहे थे। Ladakh Accident News

लेह के डिप्टी कमिश्नर संतोष सुखदेव ने पीटीआई को बताया कि एक स्कूल के स्टाफ सदस्यों को शादी समारोह में ले जा रही बस दुरबुक इलाके में खाई में गिर गई। वहां के अधिकारियों ने बताया कि जिला प्रशासन और पुलिस कर्मियों के भरसक सहियोग से घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायलों को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया जा रहा है।

आपको बता दें कि घायलों को प्राथमिक उपचार प्रदान किया जा रहा है।सभी घायल व्यक्तियों को लेह के एसएनएम अस्पताल Ladakh और आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है अस्पताल ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है। डॉक्टर्स ने बताया कि घायलों में दो की हालत गंभीर है।

Read Also : http://Kolkata doctor murder Case : मानस कुमार बनर्जी संभालेंगे आरजी कर मेडीकल कॉलेज का कार्यभार

Exit mobile version