Laalo- Krishna Sada Sahaayate: गुजराती सिनेमा ने हाल ही में वह कर दिखाया है जो किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। हालांकि पिछले कुछ समय से गुजराती सिनेमा एक के बाद एक धुआंधार फिल्में बना रहा है। परन्तु 50 लाख जैसे छोटे से बजट में बनी मूवी 100 करोड़ कमा लेगी यह कल्पना किसी ने भी नहीं की थी। जी हां, ‘लालो: कृष्णा सदा सहायते’ इस मूवी ने यह कमाल कर दिखाया है। यह कहानी अब केवल गुजरात में नहीं बल्कि पूरे भारत में अपना डंका बज रही है। इस मूवी ने ऐसे ऐसे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं जो बड़े-बड़े बजट वाली मूवी भी नहीं कर पाती।

50 लाख में बनी और 100 करोड़ का कलेक्शन पूरा
‘लालो’ भारत की पहली ऐसी गुजराती फिल्म बन चुकी है जिसने 100 करोड़ का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है। वह भी केवल 50 लाख के बजट में बनी हुई मूवी, जिसे बिना कोई शोर शराबे के ओपनिंग मिली। न ही कोई ग्लैमरस प्रमोशन किया गया और इस फिल्म में किसी बड़े बॉलीवुड स्टार को कास्ट भी नहीं किया गया है फिर भी इस फिल्म ने अपनी कहानी की ताकत और दर्शकों के प्यार के दम पर ऐसा चमत्कार कर दिखाया है। फिल्म के इसी चर्चा की वजह से अब यह फिल्म केवल गुजरात के दर्शकों तो तक सीमित नहीं रहने वाली बल्कि इसे अब हर राज्य का दर्शक देखना चाहता है।
और पढ़ें: GQ India 2025 Award: GQ 2025 का बॉलीवुड एडिशन, जब सितारे उतरे जमीन पर
जल्द ही आएगा इसका हिंदी डब वर्ज़न
‘लालो: कृष्ण साद सहायते’ एक आध्यात्मिक ड्रामा है जिसे अंकित सखिया ने निर्देशित किया है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर मानसी पारेख हैं। मानसी पारेख को भारतीय टीवी जगत में भी जाना जाता है। फिल्म की पूरी स्टार कास्ट गुजराती फिल्मी जगत से ली गई है। यह फिल्म अपनी सादगी और सच्ची आस्था की वजह से दर्शकों के बीच जगह बनाने में कामयाब हुई है। बात करें फिल्म की कहानी की तो फिल्म एक आम इंसान लालो की कहानी है जो अपने जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझ रहा है। परंतु अचानक से भगवान श्री कृष्ण की कृपा उस पर होती है और वह आध्यात्मिकता का मार्ग प्राप्त कर लेता है। फिल्म को देखने के बाद हर एक व्यक्ति इस फिल्म से खुद को जोड़ लेता है जिसकी वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर हो रही है।
रिपोर्ट की माने तो जल्द ही लालो का हिंदी डब वर्जन भी आने वाला है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा ताकि संपूर्ण भारत भर के लोग इस फिल्म को देख पाएं। हालांकि इस फिल्म का रीमेक भी हिंदी सिनेमा में बनने के चांसेस दिखाई दे रहे हैं। पिछले कुछ समय से बॉलीवुड के जाने-माने दिग्गज डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स क्षेत्रीय सिनेमा को काफी बढ़ावा दे रहे हैं ऐसे में हो सकता है लालो कृष्ण सदा सहायते का बॉलीवुड वर्जन/ रीमेक भी जल्द ही रिलीज किया जाए।
