Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: 29 जुलाई 2025 से फिर घर में आएंगी तुलसी वीरानी

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: 29 जुलाई 2025 भारतीय टेलीविजन के इतिहास में एक भावनात्मक और ऐतिहासिक दिन बनने वाला है जब एक बार फिर से संपूर्ण भारत तुलसी से जुड़ेगा। जी हां जल्द ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ का सीजन 2 स्टार प्लस और जिओ सिनेमा पर प्रदर्शित होने वाला है। इस सीरियल का कई लोगों को काफी दिनों से इंतजार था। बता दें इस सीरियल के साथ एक बार फिर से स्मृति ईरानी भी टीवी इंडस्ट्री में वापसी कर रही है।

Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

हम सब जानते हैं ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के टेलिविज़न इतिहास का वह इंपॉर्टेंट हिस्सा है जिसने 1 जुलाई 2000 से 6 नवंबर 2008 तक करोड़ दर्शकों को बांधे रखा था। यह एक धारावाहिक नहीं बल्कि सामाजिक संस्कृति का प्रतीक भी बन गया था और अब 25 साल बाद फिर से एकता कपूर इसका सीजन 2 लांच करने वाली है। हालांकि सीजन 2 में नई कहानी पुराने किरदार और नयापन होगा जिसका इंतजार दर्शन काफी लंबे समय से कर रहे हैं।

क्योंकि सास भी कभी बहु थी रिबूट (kyunki saas bhi kabhi bahu thi season 2 1st episode)

Ksbkbt के सीजन 2 में भी एकता कपूर ने स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी को कास्ट किया है। मतलब एक बार फिर से तुलसी वीरानी और मिहिर वीरानी घर घर में अपनी छाप छोड़ने आ रहे हैं। टेलिविजन अकैडमी और कई सारे इंडियन टेलिविजन अवॉर्ड जीतने वाला यह शो अब एक बार फिर से धुआंधार वापसी कर रहा है। इसका पहला एपिसोड 29 जुलाई 2025 को स्टार प्लस और जिओ हॉटस्टार पर प्रसारित होगा। हालांकि 7 जुलाई 2025 को शो का पहला टीजर वीडियो जारी हो चुका है और जिसको लेकर सोशल मीडिया पर कई सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं।

और पढ़ें: श्रद्धा कपूर के बॉयफ्रेंड राहुल मोदी की नेटवर्थ जानकर हो जाएंगे आप हैरान

बात करें इस शो के प्रोडक्शन फीस और सुरक्षा की तो यह शो एकता कपूर ने काफी गोपनीय तरीके से शूट किया है। शो में हाई प्रोफाइल राजनीतिक किरदार स्मृति ईरानी तुलसी वीरानी का रोल निभाने वाली है ऐसे में शो की सुरक्षा z plus में बदल दी गई और सेट पर सारे फोन प्रतिबंधित कर दिए गए। कहा जा रहा है कि इस शो के एक एपिसोड के लिए स्मृति ईरानी को लाखों रुपए प्रतिदिन का मानदेय दिया जा रहा है बता दे पहले सीजन में स्मृति ईरानी को एक एपिसोड के ₹8000 मिलते थे।

150 एपिसोड का होगा यह सीज़न 2

सूत्रों की माने तो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ रिबूट सीजन 2 150 एपिसोड का होगा। मतलब इस नई सीरीज से एकता कपूर (ekta kapoor) क्योंकि सास भी कभी बहू थी का 2000 एपिसोड का लक्ष्य पूरा कर लेंगी। साथ ही इस रिबूट सीजन से कथा में आधुनिकता लाई जाएगी, पारिवारिक मूल्यों को फिर से बरकरार रखा जाएगा। हालांकि टीवी जगत में यह खबर भी वायरल हो रही है कि इस शो में मौनी रॉय (mauni roy)और करिश्मा तन्ना (karishma tanna)भी जुड़ने वाली है हालांकि अब तक इस पर आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *