Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Part 2: 25 वर्ष बाद एक बार फिर से भारतीय टेलीविजन पर वही भावनात्मक रिश्तो का ताना बाना, पारंपरिक खुशबू और पारिवारिक मूल्यों की झलक देखने के लिए मिली। जी हां, 25 वर्षों के बाद क्योंकि सास भी कभी बहू थी टेलीविजन स्क्रीन पर रीबूट 2 के रूप में दिखाई दे रहा है। बता दें क्योंकि सास भी कभी बहू थी का पार्ट 2 ,29 जुलाई 2025 को रिबूट ( kyunki saas bhi kabhi bahu thi part 2) के रूप में रूप में प्रदर्शित किया जा रहा है और इस सीजन 2 की वजह से अब एक बार फिर से घर-घर में तुलसी वीरानी(smriti irani) आदर्श बहू और नारी शक्ति के रूप में दिखाई देगी।

KSBKBT के सीजन 2 का पहला एपिसोड स्टार प्लस पर प्रसारित हो चुका है। और अब यह जिओ हॉटस्टार पर भी देखा जा सकता है। बता दे एपिसोड की शुरुआत उसी गाने से हुई जो पहले भी शो का टाइटल सॉन्ग था। शो के पहले एपिसोड में यह पता चलता है कि इस बार भी वीरानी परिवार अपने संस्कारों और मूल्यों से जुड़ा हुआ है। आधुनिक दौर में 25 सालों में वीरानी परिवार में कुछ भी नहीं बदला। हालांकि इस बार कुछ कैरेक्टर हमें देखने के लिए नहीं मिलेंगे परंतु नए किरदारों की एंट्री हो चुकी है।
पहले एपीसोड में ही दिखा वीरानी परिवार का ड्रामा
पहले एपिसोड में ही दिखाया गया है कि तुलसी और मिहिर की 38 वीं वेडिंग एनिवर्सरी है। ऐसे में पूरा परिवार एक साथ दिखाई दे रहा है। हालांकि इस दौरान विरानी परिवार की बा और तुलसी की सास कविता अब नहीं रहे। नए किरदारों की बात करें तो नए किरदारों के रूप में रोहित, अमन गांधी और शगुन शर्मा की एंट्री हो चुकी है। हालांकि अभी भी विरानी परिवार में साजिशों का दौर समाप्त नहीं हुआ है। आज भी विरानी परिवार में जलन, एक दूसरे से तुलना जैसी भावनाएं देखी जा रही हैं।
और पढ़ें: क्या धड़क 2 इस तमिल मूवी की रीमिक्स है
शो के पहले एपिसोड में ही गायत्री चाची ने वैंप का रूप ले लिया। गायत्री चाची पार्ट 2 (KSBKBT gayatri chachi) में खुद को उपेक्षित महसूस करती है और अपने बेटे हेमंत के जरिए वे तुलसी को परिवार से बाहर करना चाहती हैं और चाहती है कि हेमंत घर की पूरी सत्ता हड़प ले। परंतु हेमंत तुलसी और मिहिर से काफी लगाव रखता है और उनका विरोध नहीं करता। हालांकि एकता कपूर के पैटर्न के अनुसार जल्द ही तुलसी की जिंदगी में भी कोई ना कोई बड़ी खलबली जरूर आएगी।
जल्द होगी खलनायिका की एंट्री?
जैसा कि हमने बताया यह क्योंकि सास भी कभी बहू थी का सीजन 2 केवल 150 एपिसोड का ही होगा। ऐसे में इन 150 एपिसोड में पारिवारिक ड्रामा, एक दूसरे के खिलाफ भड़काने की प्रक्रिया, गलतफहमियां पैदा करना, संपत्ति हड़पने इत्यादि हाई वोल्टेज ड्रामा जरूर देखने के लिए मिलेगा। हालांकि देखना होगा कि इस सीजन 2 में गायत्री के साथ-साथ और कौन गुप्त विरोधी सामने आएंगे जो वीरानी परिवार को भीतर या बाहर से तोड़ने का प्रयास करेंगे।