Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2 : फिर से लौटेगा टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा शो तुलसी करेगी वापसी

Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2: जी हां दोस्तों बिल्कुल सही सुना आपने टीवी की दुनिया का सबसे बड़ा शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी (kyonki saas bhi kabhi bahu thi OTT version) फिर से वापसी करने को तैयार है। इस बार इस सीरियल के अंदाज जुदा रहने वाले हैं। पुरानी भावनाओं और नए-पुराने कलाकारों के साथ मिलकर एकता कपूर एक बार फिर से बवाल मचाने को तैयार हैं।

Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2
Kyonki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Season 2

एक वक्त था जब तुलसी का नाम घर-घर में गूंजता था और तुलसी-मिहिर की प्रेम कहानी ने जाने कितने लोगों को रुलाया था। अब 25 सालों बाद फिर से तुलसी की वापसी हो रही है लेकिन इस बार तुलसी टीवी पर नहीं बल्कि OTT पर वापसी करने जा रही है। एकता कपूर ने धमाकेदार खुलासा करते हुए बताया कि वह क्योंकि सास भी कभी बहू थी का OTT वर्ज़न लेकर आ रही है। यह कहानी वहीं से शुरू होगी जहां से इसे छोड़ गया था।

इस धारावाहिक के दर्शकों की यह शिकायत रही थी कि इस शो को पूरा नहीं किया गया था और बीच में बंद कर दिया गया था। ऐसे में एकता कपूर ने उन सारे प्रशंसकों की नाराजगी दूर करने के लिए और अपने शो को एक नया मुकाम देने के लिए यह कदम उठाया है।

क्या स्मृति ईरानी भी होंगी इसमें शामिल (smriti irani banegi tulsi virani)

इस रीबूट के बारे में एकता ने बहुत सारे प्लांस शेयर किए। सबसे बड़ी न्यूज़ यह थी कि तुलसी (smriti irani amar upadhyay) के रूप में स्मृति ईरानी फिर से वापसी कर रही है। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने ,स्मृति ईरानी खास तौर पर इस सीरियल के लिए फिर से एक्टिंग में वापसी करने जा रही हैं। बताया तो यहां तक जा रहा है कि सीरियल की शूटिंग शुरू हो चुकी है और स्मृति ईरानी अपने सुरक्षादस्ते के साथ शूटिंग करने पहुंच रही हैं।

जहां एक ओर स्मृति अपने एक्टिंग और पॉलीटिकल करियर को बैलेंस करने के लिए तैयार हैं। वहीं एकता भी दर्शकों को तोहफे पर तोहफे देने के लिए तैयार हैं। एकता कपूर ने बताया है कि इस सीरियल का ओटीटी वर्जन 150 एपिसोड का ही होगा। इसमें “क्योंकि साथ भी कभी बहू थी” की अधूरी कहानी पूरी कर दी जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें नई जनरेशन का तड़का लगने वाला है साथ में पुराने कलाकारों को भी दोहराया जा रहा है।

और पढ़ें: सितारे जमीन पर’ की हुई स्पेशल स्क्रीनिंग, सुधा मूर्ति ने की जमकर तारीफ

नई जेनरेशन और पुरानी जेनरेशन का अनोखा मिलन (kyonki saas bhi kabhi bahu thi release date)

एकता ने कहा इसमें जहां स्मार्टफोन चलने वाली दादी हैं तो वहीं एडवेंचर्स जेन Z भी रहेगी। कहा तो यहां तक जा रहा है कि जिस तरह क्योंकि साथ भी कभी बहू थी का ओरिजिनल पहला एपिसोड 3 जुलाई 2000 को रिलीज किया गया था उसी तरह ही इस ओटीटी वर्जन को भी 3 जुलाई को रिलीज किया जाएगा ।

चर्चा तो यहां तक भी है कि इस वाले वर्जन में नई जनरेशन की तुलसी का रोल तेजस्वी प्रकाश या निया शर्मा को मिल सकता है।
फिलहाल तो एकता की इस बवाल न्यूज़ ने सच में इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है। अब देखते हैं दर्शकों का रिस्पांस इस वर्जन को कैसा मिलता है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *