Kundarki Vidhan Sabha : उत्तर प्रदेश उपचुनाव में मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतदान के दौरान सपा और भाजपा में संग्राम छिड़ गया। मतदान खत्म होने से पहले सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान ने इस सीट पर उपचुनाव को रद्द करने की मांग की है। उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा कि आयोग कुंदरकी विधानसभी सीट के उपचुनाव को रद्द कर फिर से अर्धसैनिक बलों की निगरानी में चुनाव कराएं।
कुंदरकी उपचुनाव रद्द करने की मांग (Kundarki Vidhan Sabha)
सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान ने लिखा, “चुनाव आयोग से निवेदन करते हैं कि चुनाव दोबारा कराए जाएं और साथ ही चुनाव में उत्तर प्रदेश पुलिस को हटाकर अर्धसैनिक बल को लगाया जाए। पूरे चुनाव में धांधली होने के कारण समाजवादी पार्टी इस चुनाव की मतगणना का बहिष्कार करती है।”
सपा उम्मीदवार ने लगाएं एजेंट न बनने देने का आरोप (Kundarki Vidhan Sabha)
दरअसल, कुंदरकी विधानसभा सीट के उपचुनाव में मतदान के बीच सुबह से ही आरोपों की झड़ी लग गई थी। मतदान के बीच में सपा उम्मीदवार हाजी रिजवान पोलिंग बूथ पर एजेंट न बनने देने का आरोप लगाया। वहीं, एआईएमआईएम उम्मीदवार ने लोकतंत्र की हत्या करने की बात कहते हुए भाजपा पर फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया। विवाद के अंत में इस सीट के उपचुनाव को रद्द करने की मांग उठने लगी।
मुस्लिम मतदाताओं को वोट देने से रोका
कुंदरकी सीट के साथ सीसामऊ विधानसभा सीट के मतदान के दौरान भी तनावपूर्ण स्थिति बनी रही। सपा ने मुस्लिम महिला मतदाताओं को वोटिंग करने से रोकने का आरोप लगाया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने सात दो दरोगा सहित सात पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मौके पर मुस्लिम महिला मतदाताओं ने पुलिस पर आईडी चेक करने व वोट डालने से रोकने आरोप लगाया। महिलाओं का कहना है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया गया। कई मतदाता बूथ के बाहर से ही लौट गईं।
यूपी की नौ सीटों के उपचुनाव का मतदान प्रतिशत
मीरापुर में 3 बजे तक 49% मतदान
कुंदरकी में 3 बजे तक 49.70% मतदान
फूलपुर में 3 बजे तक 36.58% मतदान
खैर में 3 बजे तक 39% मतदान
गाजियाबाद में 3 बजे तक 27.36% मतदान
करहल में 3 बजे तक 44.64% मतदान
सीसामऊ में 3 बजे तक 40.29% मतदान
कटेहरी में 3 बजे तक 49.43% मतदान
मझवां में 3 बजे तक 43.64% मतदान
Also Read : UP By Elections 2024 : नौ सीटों के उपचुनाव का मतदान शुरू, मैदान में 24 दागी उम्मीदवार