Soha Ali Khan Kunal Khemu Anniversary : बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर जोड़ी सोहा अली खान कुणाल केमो की एनिवर्सरी के मौके पर अपने रिश्ते की खासियत सबसे सामने खुलकर बताई। 11वीं शादी की सालगिरह पर शोभा ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि कुणाल से शादी करना उनके जीवन का सबसे अच्छा फैसला था फैंस और सितारों के द्वारा इस मौके पर जोड़ी को बहुत बधाई दी गई।
सोशल मीडिया पोस्ट में भावनाओं का इज़हार
सोहा अली खान ने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह और कुणाल खेमू एक साथ बिताए गए छोटे-छोटे खुशियों भरे पल को दिखा रहे थे। वीडियो में उनके पारिवारिक और निजी लम्हे दिखाई दे रहे थे। शोभा ने कैप्शन में लिखा मुझे हमेशा से पता था कि कुणाल सबसे अलग है और 11 साल पहले जो फैसला हमने लिया वह मेरे जीवन का सबसे अच्छा फैसला रहा। “हैप्पी एनिवर्सरी मेरे कुणाल। उनके द्वारा शेयर किए जाने वाले वीडियो और पोस्ट से यह साफ दिख रहा है कि दोनों का रिश्ता प्यार समझ और खुशियों से भरा हुआ है।
ये भी पढ़े : King Teaser Release: SRK के बर्थडे पर टीज़र रिलीज़, किंग लायेगा बॉक्स ऑफिस में तबाही
सेलिब्रिटी और फैंस की शुभकामनाएँ
शोभा और कुणाल की सालगिरह पर बॉलीवुड के कई सितारों ने उन्हें शुभकामनाएं दी फराह खान ने लिखा कि वास्तव में विपरीत गुना वाला रिश्ता भी सफल हो सकता है करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा हैप्पी एनिवर्सरी लव्स। इसके अलावा बिपाशा बसु, मलाइका अरोड़ा और नेहा धूपिया जैसे कई फेमस तारा ने भी इन्हें बधाइयां दी। सोहा की बहन सभा पटौदी ने भी सोशल मीडिया पर पुराने पारिवारिक फोटो शेयर कर अपनी खुशी बताई।
सोहा और कुणाल की लव स्टोरी
दरअसल सोहा और कुणाल की मुलाकात पहली बार 2009 में फिल्म के सेट पर हुई थी उसे समय दोनों ने अपने जीवन पर ध्यान दिया लेकिन धीरे-धीरे उनकी दोस्ती हुई और वह दोस्ती प्यार में बदल गई। बाद में दोनों ने 25 जनवरी 2015 को शादी कर ली उनकी बेटी इनाया नमु केममु का जन्म सितंबर 2017 में हुआ बॉलीवुड में यह जोड़ी अपनी साथ की और इशिता के लिए पसंद की जाती है यह अक्सर अपने प्राइवेट जीवन को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर ही रखते हैं लेकिन कभी कभी अपने रिश्तों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं।
ये भी पढ़े : सिंगर Abhijit Majumdar का 54 साल की उम्र में बीमारी से निधन..
बॉलीवुड में मिसाल बनती जोड़ी
सोहा और कुणाल का यह रिश्ता दिखता है कि प्यार में समझ सम्मान और समय देना बहुत जरूरी होता है 11वीं सालगिरह पर उनका यह प्यार भरा पोस्ट फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। उनकी जोड़ी बॉलीवुड में उन जोड़ियां के लिए मिसाल बनी है जो प्राइवेट जीवन और कैरियर दोनों में संतुलित बनाए रखते हैं Soha Ali Khan Kunal Khemu Anniversary से हमें यह पता चलता है कि सच्चा प्यार समय और समझ से मजबूत होता है।

