Site icon SHABD SANCHI

Kulthi Dal Benefits For Stone: किडनी हो या गॉलब्लैडर की पथरी, इस दाल का सेवन करेगा हर बीमारी का इलाज

Kulthi Dal Benefits For Kidney Stone and Gallbladder Stone

Kulthi Dal: किडनी और पथरी में इसके संभावित फायदे जानें

Kulthi Dal Benefits For Stone: कुलथी, गहत की दाल जिसे हम हॉर्स ग्राम के नाम से भी जानते हैं, यह भारत की एक प्राचीन दाल है। यह दाल न केवल पौष्टिकता से भरपूर होती है बल्कि आयुर्वेद की दृष्टि से इस औषधिय दाल भी कहा जाता है। जी हां कुलथी का सेवन हड्डियों को मजबूत, पाचन तंत्र को स्वस्थ और मांसपेशियों को बेहतर बनाता है। परंतु इसका सबसे खास लाभ होता है पथरी के मरीजों को। जी हां कुलथी की दाल किडनी और गॉलब्लैडर दोनों की पथरी में काफी लाभ प्रदान करती है।

Kulthi Dal Benefits For Stone

कुलथी की दाल में भरपूर मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन, कैल्शियम, पोटेशियम पाए जाते हैं। यह शरीर की ताकत तो बढाते ही हैं साथ ही मूत्राशय और पित्ताशय के स्वास्थ्य को भी बेहतर करते हैं। जहां इसका सेवन हमारे किडनी के फंक्शंस को बेहतर करता है वही यह दाल पित्त की पथरी के जोखिम को भी घटाती है और पित्त का प्रभाव भी ठीक करती है। आज हम आपको इसी डाल के चमत्कारी उपयोग बताने वाले हैं।

और पढ़ें: Garden Cress Seeds Benefits: वजन, त्वचा और बाल; सबका हल एक ही बीज

कुलथी का किडनी और गॉलब्लैडर की पथरी पर लाभ

कुलथी की दाल के अन्य लाभ

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Exit mobile version