Kuldeep Yadav Engagement: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर बॉलर कुलदीप यादव इस समय सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसकी वजह से वह फैंस की नजरों में आ गए, तो चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला। तो हुआ यह कि कुलदीप यादव ने अपनी जिंदगी में एक अहम फैसला लेते हुए अपना जीवनसाथी चुन लिया। कुलदीप यादव ने 4 जून को लखनऊ में अपने निजी आवास में अपने बचपन की दोस्त वंशिका (Kuldeep Yadav Engagement Vanshika)से सगाई की। सगाई के बाद कुलदीप यादव ने अपनी मंगनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। तस्वीरें शेयर करने के कुछ समय बाद ही कुलदीप यादव द्वारा उन तस्वीरों को डिलीट कर दिया गया।

बस यहीं से एक विवाद ने तूल पकड़ लिया। लोग तरह-तरह की अटकलें लगाने लगे कि आखिरकार कुलदीप को अपनी मंगनी की तस्वीर डिलीट क्यों करनी पड़ी। फैंस तो अपने-अपने हिसाब से अपनी-अपनी थ्योरी देने लगे हैं, जिसमें से कुछ लोगों ने कहा कि हो सकता है कि तस्वीर हटाने के पीछे कोई वित्तीय विवाद हो। वहीं कुछ लोगों ने तो ये भी कहा कि शायद यह रिश्ता अभी पूरी तरह से पक्का ही नहीं हुआ है। बात तो यहां तक पहुंच गई कि कुछ लोगों ने यह भी बोल दिया कि शायद कुलदीप ने पब्लिकसिटी स्टंट किया है।
क्या है पूरा सच, कुलदीप ने क्यों की पिक्चर डिलीट(Kuldeep Yadav Engagement Photo)
कुलदीप यादव अपनी चाइना मैन गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने इस साल के आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया। फिलहाल वह इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रहे हैं। इंग्लैंड जाने से पहले ही कुलदीप ने एक सादे समारोह में अपने परिवार वालों और कुछ दोस्तों की मौजूदगी में वंशिका से मंगनी की थी। वंशिका एलआईसी में कार्यरत हैं और कुलदीप यादव की बचपन की दोस्त हैं।जब कुलदीप यादव ने अपनी मंगनी की तस्वीरें साझा की तो उनके फैंस ने उन्हें खूब बधाइयां दी।सबको कुलदीप और वंशिका की जोड़ी अच्छी लग रही थी। रिंकू की तस्वीर भी उनके साथ वायरल हुई थी। लेकिन जैसे ही कुलदीप ने वह तस्वीर डिलीट की फैंस उनकी मौज लेने लगे।
और पढ़ें: सना मकबूल को हुआ लिवर सिरोसिस जानिए क्या होती है यह बीमारी
एक फैंस ने तो कुलदीप से पूछ लिया कि भाभी नाराज हो गई क्या?जबकि कुछ लोगों ने इसे मेघालय मर्डर इंसीडेंट से भी जोड़कर रख दिया। वही इस बात का एक पहलू यह भी है कि कुलदीप और वंशिका ने अपनी मंगनी पूरी तरह से वेस्टर्न तरीके अपनाकर की थी, जिसको लेकर उस पोस्ट में बहुत ज्यादा नेगेटिव कमेंट्स थे।कोई भी सभ्य व्यक्ति अपने इतने अहम दिन पर ऐसी नेगेटिव कमेंट्स क्यों ही चाहेगा, जिस पर शायद वंशिका ने आपत्ति जताई।जिसके बाद कुलदीप ने उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया से हटा ली।
कुछ लोगों ने बताया कि यह वित्तीय लेन देन का मामला भी लग रहा है। इसमें शायद वंशिका और कुलदीप के बीच में कुछ वित्तीय झगड़ा निकल कर बाहर आ सकता है। हालांकि कुलदीप के करीबी बताते हैं कि ऐसी कोई बात नहीं है और दोनों के बीच में रिश्ता बहुत अच्छा है। कुलदीप ने तस्वीर क्यों हटाई इस बारे में उनकी तरफ से कोई आधिकारिक बयान भी नहीं आया है। ऐसे में यह समझा जा रहा है कि शायद यह एक व्यक्तिगत फैसला था जो कुलदीप और वंशिका ने साथ में लेकर किया।