Kshitij Thakur Maharashtra Vidhan Sabha Chunav Hindi News | Maharashtra में 20 नवंबर को होने वाले Vidhan Sabha Chunav से पहले सोमवार को पालघर में जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, बहुजन विकास अघाड़ी ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Vinod Tawde) पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।
नालासोपारा में उन्होंने लोगों को प्रलोभन देने के लिए पैसे बांटे। हालांकि, Vinod Tawde ने ऐसे आरोपों से साफ इनकार किया है। उन्होंने कहा कि आरोपों की जांच होनी चाहिए। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं। चुनाव आयोग इसकी जांच करे।
क्या है मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Palghar के Nalasopara Assembly Constituency में सोमवार को एक होटल के बाहर बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
बताया गया की उस समय होटल के अंदर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव Vinod Tawde की बैठक चल रही थी। बहुजन विकास अघाड़ी के विधायक Kshitij Thakur और उनके कार्यकर्ताओं ने भाजपा पर पैसे बांटने का आरोप लगाया।
Kshitij Thakur ने दावा किया, ‘कुछ भाजपा नेताओं ने मुझे बताया कि भाजपा महासचिव विनोद तावड़े मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 5 करोड़ रुपये बांटने विरार आ रहे हैं। मुझे लगा कि उनके जैसा राष्ट्रीय नेता इतना छोटा काम नहीं करेगा। फिर मैंने उन्हें यहां देखा।
मैं चुनाव आयोग से उनके और भाजपा के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। बीवीए विधायक ने आरोप लगाया कि जिस होटल में तावड़े ठहरे थे, वहां सीसीटीवी रिकॉर्डिंग भी बंद कर दी गई थी