Hrithik Roshan Krrish 4 Release Date: 90s किड्स को क्या चाहिए, यही न कि बस एक बार ऋतिक रोशन को फिर से क्रिश (Hrithik Roshan Krrish 4) के अवतार में देख लें तो जीवन सार्थक हो जाए. मान लो दोस्त हो गया. ऋतिक रोशन के डैडी यानी जादू को इस दुनिया में लाने वाले राकेश रोशन (Rakesh Roshan) ने क्रिश 4 की अनाउंसमेंट (Krrish 4 Announcement) कर दी है. X में Rakesh Roshan ने अपने बेटे Hrithik Roshan के साथ तस्वीर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है.
क्रिश 4 फिल्म की अनाउंसमेंट
Krrish 4 News Hindi: राकेश रोशन ने X में पोस्ट करते हुए Krrish 4 की अनाउंसमेंट की. उन्होंने ऋतिक का निक नेम ‘डुग्गु’ कहते हुए कहा –
डुग्गु 25 साल पहले मैंने तुम्हे एक एक्टर के तौर पर लॉन्च किया और आज 25 साल बाद तुम एक ऐसे निर्देशक के तौर पर लॉन्च हो रहे हो जिसे दो फिल्म निर्माता आदित्य चौपड़ा और खुद मैं बना रहे हैं. यह फिल्म हमारी सबसे महत्वकांशी फिल्म है. #Krrish4
क्रिश 4 फिल्म
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने भी Krrish 4 फिल्म की जानकारी दी . उन्होंने कहा-
यह आधिकारिक है, राकेश रोशन और आदित्य चौपड़ा दोनों मिलकर Krrish 4 को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं. Hrithik Roshan Krrish 4 का निर्देशन करेंगे।
क्रिश 4 की कहानी
Krrish 4 Story: क्रिश 3 में ऋतिक रोशन का सामना काल से हुआ था जिसका किरदार Vivek Oberoi ने निभाया था. उनका किरदार काफी अच्छा था. हो सकता है कि विवेक ओबेरॉय के बाद की कहानी इस फिल्म में दिखाई जाए और क्या पता इस फिल्म में जादू की वापसी (Jadu In Krrish 4)
Krrish 4 Movie Details
- Krrish 4 Cast: इस फिल्म में ऋतिक रोशन के अलावा प्रियंका चौपड़ा, रेखा हो सकती हैं
- Krrish 4 Director: इस फिल्म का निर्देशन ऋतिक रोशन ही करने वाले हैं
- Krrish 4 Producer: आदित्य चौपड़ा और राकेश रोशन
- Krrish 4 Budget: कहा जा रहा है कि एक हैवी VFX वाली फिल्म होगी, इसे Hollywood लेवल की फिल्म बनाने की कोशिश की जाएगी ऐसे में क्रिश 4 का बजट 500 करोड़ से ज्यादा हो सकता है.
- Krrish 4 Teaser: N/A
- Krrish 4 Trailer: N/A
- Krrish 4 First Look: N/A
- Krrish 4 Preview: N/A
- Krrish 4 IMDB: N/A
क्रिश 4 की शूटिंग कब शुरू होगी
Krrish 4 Shooting Start Date: ऐसा माना जा रहा है कि अगले साल यानी 2026 से क्रिश 4 की शूटिंग शुरू हो जाएगी
क्रिश 4 कब रिलीज होगी
Krrish 4 Release Date: फिल्म की अभी सिर्फ अनाउंसमेंट हुई है, अगले साल से शूटिंग शुरू होगी। ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि यह फिल्म 2027 के एन्ड में देखने को मिल सकती है.