Krrish 4: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन (Hrithik roshan)जल्द ही आगामी फिल्म कृष 4 के साथ निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखने वाले हैं। जी हां 25 साल पहले बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने अभिनेता के रूप में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था और अब 25 साल बाद रितिक रोशन ,आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर निर्देशक के रूप में फिल्मी दुनिया में नया हाथ आजमाने वाले हैं और अपना निर्देशन कृष 4 के साथ आरंभ करने वाले हैं।

राकेश रोशन ने साझा किया भावनात्मक मैसेज
कृष 4 रितिक रोशन के पिता राकेश रोशन और यशराज फिल्म के प्रमुख आदित्य चोपड़ा के संयुक्त निर्माण के अंतर्गत बनाई जाने वाली है और यह दोनों डायरेक्टर अब रितिक रोशन के निर्देशन पर भरोसा करते हुए फिल्म की कमान उनके हाथ में देने वाले हैं। ऐसे में पिता राकेश रोशन (rakesh roshan krrish 4) ने रितिक रोशन के लिए सोशल मीडिया पर खबर को साझा करते हुए काफी भावनात्मक मैसेज भी साझा किया है और रितिक रोशन को नए अवतार के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिए हैं।
कृष फ्रेंचाइजी की 4 थीं फ़िल्म से रितिक रखेंगे निर्देशन की दुनिया में कदम
बता दें कृष 4 मूवी ‘कोई… मिल गया’ मूवी के बाद से शुरू हुई कृष फ्रेंचाइजी के अंतर्गत तैयार की जाने वाली है। ‘कोई.. मिल गया’ (koi.. mil gaya) वर्ष 2003 में रिलीज हुई थी, इसके बाद 2006 में कृष और 2013 में कृष 3 आई और अब जल्द ही कृष 4 भी बड़े पर्दे पर दिखाई देने वाली है। कृष 4 मूवी में रितिक रोशन न केवल अभिनेता की भूमिका निभाने वाले हैं बल्कि इस फिल्म में खुद निर्देशन की कमान संभालेंगे जिसकी वजह से दर्शकों को इस फिल्म से बहुत ज्यादा उम्मीदें दिखाई दे रही है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग वॉर 2 (war 2 ) की शूटिंग पूरी करने के बाद शुरू हो जाएगी।
और पढ़ें: Awarapan 2: इमरान हाशमी हैं अपनी दमदार वापसी के लिए तैयार
बात करें कृष 4 की कहानी कास्ट और अन्य मुख्य पहलुओं की तो अभी तक कोई भी घोषणा नहीं की गई है। परंतु यह तय है कि कृष 4 में ज्यादा बेहतरीन vfx, रोमांचक एक्शन, सीक्वेंस और मजबूत कहानी होगी जो दर्शकों को निश्चित रूप से बांधे रखेगी। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग इंटरनेशनल लोकेशंस पर की जाएगी जिसकी वजह से इस फिल्म के बजट के बढ़ाने की भी संभावना दिखाई दे रही है। हालांकि बजट को लेकर फिल्म का निर्माण कई बार पोस्टपोन किया जा चुका है परंतु अब आदित्य चोपड़ा के साथ जोड़ने पर उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म की शूटिंग जल्द से जल्द शुरू हो जाएगी।