KRK On WAQF Amendment Bill: हमेशा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी को कोसते रहने वाले और खुद को फिल्म क्रिटीक कहने वाले कमाल आर खान यानी KRK ने अपने लेटेस्ट पोस्ट से सभी को हैरान कर दिया है. KRK ने WAQF Amendment Bill को लेकर जारी एक पोस्ट में BJP, Amit Shah और PM Modi का सपोर्ट में अपनी बात कही है.
जहां के तरफ विपक्ष मुस्लिमों को वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ बरगालने में लगा हुआ है. यह कह रहा है कि WAQF Amendment Bill के कानून बनने के बाद बीजेपी देश के मुसलमानों से उनका घर-दुकान-मस्जिद-मदरसा छीन लेगी वहीं कुछ ऐसे मुस्लिम भी हैं जिन्होंने पूरा बिल पढ़ा है और WAQF Amendment Bill का सपोर्ट किया है. ऐसे ही कुछ मुस्लिमों में KRK का नाम जुड़ गया है.
KRK ने किया वक्फ बिल का समर्थन
KRK ने लिखा कि WAQF Board ने मेरे लिए, या मेरे किसी दोस्त के लिए, किसी रिश्तेदार के लिए या किसी भी गाँव के लिए क्या किया है? कुछ नहीं किया। KRK आगे लिखते हैं कि WAQF Board एक भ्रष्ट मुसलमानों का संगठन है जिसे वह अपने रसोई से संचालित करते हैं. मैं इस मामले में BJP, Amit Shah और PM Modi का समर्थन करता हूँ और यह अपील करता हूँ कि WAQF Board को खत्म कर दें.
KRK का WAQF Amendment Bill को सपोर्ट करना बड़ी हैरानी की बात है. क्योंकी वे अक्सर ऐसा आरोप लगाते हैं कि बीजेपी देश के मुसलमानों के साथ जुल्म कर रही है. लेकिन इस बार उन्होंने बीजेपी का स्पोर्ट किया है.