Kriti Sanon vs Alia Bhatt: ‘तेरे इश्क में’ ने कृति को बना दिया आलिया की बराबरी का स्टार

Kriti Sanon vs Alia Bhatt Comparison Image

Kriti Sanon vs Alia Bhatt: मनोरंजन की दुनिया में हर दिन कोई एक चेहरा ऐसा छा जाता है कि दर्शक उसकी तारीफ करते नहीं थकते। जी हां, कुछ कलाकार ऐसे होते हैं जो अपनी मेहनत, हुनर और सादगी के दम पर दर्शकों के दिल में परमानेंट जगह बना लेते हैं। और ‘तेरे इश्क में’ मूवी से कीर्ति ने ऐसा ही जादू चलाया है। कृति ने इस मूवी में न केवल अपनी खूबसूरती बल्कि अदाकारी से फैंस को पूरा दीवाना बना दिया बना दिया है। इस मूवी में कृति सनोन की स्क्रीन प्रेजेंट इतना दमदार है कि सोशल मीडिया पर लोग उनकी तुलना आलिया भट्ट से करने लगे हैं।

Kriti Sanon vs Alia Bhatt
Kriti Sanon vs Alia Bhatt

जी हां, आलिया भट्ट को बॉलीवुड की एक्टिंग क्वीन माना जाता है। लेकिन कृति सनोन के इस मूवी के ओवरऑल परफॉर्मेंस, एफर्टलेस एक्सप्रेशन, ग्रेसफुल मूव ओर नेचुरल इनोसेंस ने आलिया भट्ट को कड़ी प्रतियोगिता दी है। और ‘तेरे इश्क में’ कृति की एक धुआंधार परफॉर्मेंस वाली फिल्म की सूची में शामिल हो गई है। इस मूवी में कृति ने जिस तरह अपने एक्सप्रेशन, बॉडी लैंग्वेज से इमोशंस को कैरी किया है वह काबिले तारीफ है। धनुष के साथ केमिस्ट्री बिठाना और अपने किरदार को पूरी तरह से जीना कृति को एक सुपर एक्टर बना देता है।

क्यों की जा रही है कृति की तुलना आलिया भट्ट से?

आज आलिया भट्ट को वर्सेटिलिटी की मिसाल माना जाता है। फिर चाहे वह राजी का इमोशन हो या गंगूबाई का दमदार परफॉर्मेंस, आलिया हर फ्रेम में कमाल करती है। लेकिन कृति का हालिया परफॉर्मेंस चौकाने वाला है क्योंकि कृति ने इस फिल्म में एक्सप्रेशन और मेच्योर लुक दिया है। ऑन स्क्रीन रोमांटिक केमिस्ट्री को भी काफी नेचुरल बनाया है और पूरी फिल्म में कहीं भी ओवर एक्ट किए बिना अपने इमोशंस को एकदम परफेक्ट रखा है। इसी की वजह से कीर्ति की तुलना आलिया से की जा रही है।

और पढ़ें: Lin Laishram Net worth Career: रणदीप हुड्डा की पत्नी Lin नाम और काम में पति से कम नहीं

कृति सनोन के अपकमिंग प्रोजेक्ट

‘तेरे इश्क में’ की सफलता की वजह से कीर्ति अब एक नए मुकाम पर खड़ी हो गई है। हालांकि उनकी झोली में पहले से ही कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है जो जल्दी लाइनअप होने वाले हैं। लेकिन तेरे इश्क के बाद कृति को और भी डायरेक्टर कास्ट करने वाले हैं।

बता दे आने वाले समय में कृति हमें कॉकटेल 2 में दिखाई देने वाली है। कॉकटेल 2 में कृति सनोन का चार्म, यूथफुल लुक और नेचुरल इलैगंस उभर कर ऑडियंस के सामने आएगा। इसके अलावा कृति की झोली में नो एंट्री 2 भी है जिसमें कृति ग्लैमरस रोल में दिखाई देगी। यह सलमान खान स्टारर आइकॉनिक कॉमेडी मूवी नो एंट्री का सीक्वल होगा और यह मल्टी स्टार कास्ट मूवी होगी। इसके साथ ही कृति Don 3 में भी दिखाई देगी। बता दे Don 3 के मुख्य हीरो रणवीर सिंह होने वाले हैं और कृति इस मूवी में एक्शन और ग्लैमर दोनों को बैलेंस करती हुई दिखाई देंगे। सूत्रों की माने तो कृति की एंट्री भेड़िया 2 में भी पक्की हो चुकी है और इस बार का भेड़िया 2 ज्यादा vfx और स्ट्रांग स्टोरी लाइन के साथ प्रेजेंट किया जाएगा।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *