Kriti Sanon Business: बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन ने फिल्मों तक ही सीमित न रहकर बिजनेस की दुनिया में भी अपनी पहचान बना ली है। जी हां, कृति सेनन केवल एक जानी-मानी ऐक्ट्रेस के रूप में ही मशहूर नही हो रही है बल्कि वह एक बिजनेस वूमेन के रूप में भी अपनी पहचान बना रही है। मात्र 2 वर्षों में उन्होंने अपने स्किन केयर ब्रांड hyphen के द्वारा अपनी रेवेन्यू को 400 करोड रुपए कर दिया है और इस आंकड़े के बाद एक कृति सेनन बॉलीवुड की ऐसी पहली सेलिब्रिटी बन गई है जिन्होंने इस प्रकार की उपलब्धि हासिल की हो।

Hyphen में चीफ कस्टमर ऑफिसर का सम्भाल रही हैं काम (Hyphen skin care product)
बता दे कृति सेनन न केवल इस कंपनी की मालकिन है बल्कि वह इस कंपनी में एक्टिवली काम भी करती है। कृति सेनन इस कंपनी की चीफ कस्टमर ऑफिसर के रूप में काम संभाल रही है। हर प्रोडक्ट की रणनीति, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, कस्टमर एक्सपीरियंस कृति सेनन खुद हैंडल करती है। यहां तक की कस्टमर के एक्सपीरियंस के आधार पर वह अपने ब्रांड में बदलाव भी करती है। कृति सेनन की इसी पॉलिसी की वजह से यह ब्रांड अब तक का ऐसा ब्रांड है जो प्राकृतिक और वैज्ञानिक आधार पर तैयार स्किन प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध करा रहा है।
और पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Part 2: 25 वर्षों बाद भी कम नही हुआ फैमिली ड्रामा
बात करें कृति सेनन के अन्य बिजनेस वेंचर्स की तो कृति सेनन ने वर्ष 2022 में द ट्राइब (the tribe) नाम के दो फिटनेस स्टूडियो भी खोले हैं जिनमें एक जुहू में है तो दूसरा बांद्रा में शुरू किया गया है। इसके अलावा कृति सेनन का अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ब्लू बटरफ्लाय फिल्म (blue butterfly film) है। इसी प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए दो पत्ती (do patti) फिल्म का निर्माण किया। इसके साथ ही कृति सेनन की एक फैशन ब्रांड भी है जिसे MS. TAKEN के नाम से संचालित किया जा रहा है यह ब्रांड युवाओं के लिए ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़े उपलब्ध करवा रही है।
कृति सेनन की नेट वर्थ है करोड़ो की (kriti sanon net worth)
बात करें कृति सेनन के नेटवर्थ की तो उनकी नेट वर्थ 82 करोड़ के आसपास बताई जा रही है। यह संपत्ति उन्होंने फिल्म, ब्रांड एंडोर्समेंट और विभिन्न बिजनेस वेंचर से कमाई है। बता दे कृति सेनन एक फिल्म की फीस 4 से 6 करोड रुपए लेती है। इसके अलावा कृति सेनन के पास मुंबई में संधू पैलेस में एक लक्जरी अपार्टमेंट भी है और उन्होंने अलीबाग में 2000 स्क्वायर फीट की जमीन भी खरीदी है।
कुल मिलाकर कृति सेनन केवल एक बेहतरीन अभिनेत्री है बल्कि एक सफल बिजनेस वूमेन भी बन चुकी है। ब्यूटी प्रोडक्ट्स, फिटनेस वेंचर और प्रोडक्शन हाउस इत्यादि के माध्यम से कृति सेनन न केवल अपनी आय बढ़ा रही हैं बल्कि इनोवेशन और इंडस्ट्री में कई लोगों को रोजगार भी दे रही हैं।