Kriti Sanon Brother In Law Stebin Ben: मनोरंजन जगत से एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। जी हां, कृति सनोन की बहन नूपुर सनोन मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाली हैं। बता दे दोनों काफी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं और आए दिन सोशल मीडिया इवेंट्स और बॉलीवुड इवेंट्स पर दोनों साथ दिखाई देते हैं। ऐसे में दोनों परिवारों ने अब इन इस जोड़े की शादी करने का निर्णय ले लिया है और जल्द ही स्टेबिन बेन कृति सनोन के ऑफिशियल जीजू बन जाएंगे। हालांकि कई सारे लोग कृति सनोन की बहन को जानते हैं परंतु स्टेबिन बैंक कौन है? उनका बॉलीवुड से क्या कनेक्शन है? और उनकी नेट वर्थ क्या है इसके बारे में लोगों को पता नहीं है और आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले।
कौन है स्टेबिन बेन?
स्टेबिन बॉलीवुड इंडस्ट्री के ऐसे गायक है जिन्होंने अपनी मखमली आवाज से लोगों का दिल जीता है। स्टेबिन भोपाल मध्य प्रदेश में जन्मे एक सिंगर है जिन्होंने यूट्यूब पर कवर सॉन्ग गाकर अपनी शुरुआत की थी। और धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी पहचान जमा ली। आज वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं। उनके लाइव परफॉर्मेंस, रोमांटिक स्टाइल और एक्सप्रेशन की वजह से युवा उन्हें बहुत ज्यादा पसंद करते हैं।
स्टेबिन बेन और कृति सनोन आपस में किस तरह कनेक्टेड हैं?
कृति सनोन की छोटी बहन नूपुर सनोन सिंगिंग और एक्टिव में एक्टिव है। वह लंबे समय से स्टेबिन बेन को जानती है और दोनों रिलेशनशिप में भी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो दोनों एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं। दोनों परिवारों की मीटिंग हो चुकी है और जल्द ही इन दोनों की शादी उदयपुर में हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो कृति सनोन स्टेबिन बेन की साली बन जाएगी।
स्टेबिन बेन की लाइफस्टाइल और उनकी नेटवर्थ
स्टेबिन बेन एक प्लेबैक सिंगर ही नहीं है बल्कि वह एक लाइव परफॉर्मर भी है। उन्हें अलग-अलग माध्यम से करोड़ों की कमाई होती है। बॉलीवुड में वह अच्छे खासे प्लेबैक गाने गा रहे हैं जिसकी वे लंबी चौड़ी फीस लेते हैं। विदेश और भारत में वे आए दिन इवेंट करते हैं। यहां तक की वे हाई प्रोफाइल शादियों में परफॉर्मेंस के लिए भी मोटी रकम चार्ज करते हैं। हिंदी म्यूजिक में भी स्टेबिन बेन कई ब्रांड के साथ कोलैब कर रहे हैं। इसके साथ ही स्टेबिन कई अन्य बिजनेस में भी इन्वेस्टमेंट कर चुके हैं जिनमें सैलून और रेस्टोरेंट जैसे बिजनेस बताए जा रहे हैं। कुल मिलाकर स्टेबिन बेन की अनुमानित नेटवर्थ 60 से 70 करोड़ की बताई जा रही है। उन्होंने हालहि में बांद्रा में 7 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट भी खरीदा है और उन्हें लग्जरी कार का भी शौक है।
अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।
- Facebook: shabdsanchi
- Instagram: shabdsanchiofficial
- YouTube: @ShabdSanchi
- Twitter: shabdsanchi

