Krish 4 Release Date: राकेश रोशन ने खोले कृष 4 के बारे में कई राज़ बताई रिलीज डेट

Krish 4 Release Date

Krish 4 Release Date: कृष फ़िल्म ने भारतीय सिनेमा में सुपरहीरो का एक नया इतिहास लिखा है। ‘कोई मिल गया’ फिल्म से शुरू हुई ये जर्नी कृष और कृष 3 तक चली। रितिक रोशन की इन तीनों ही फिल्मों को राकेश रोशन ने खुद ही डायरेक्ट किया था और इन तीनों फिल्मों को जनता का खूब प्यार मिला था। लेकिन इसके बाद राकेश रोशन का प्रोडक्शन हाउस कई सारे विवादों में फंसता नजर आ रहा था जिसके बाद से राकेश रोशन ने प्रोडक्शन से हाथ खींच लिए थे। तब से ही क्रश का अगला भाग बन नहीं पा रहा था। लेकिन आखिरकार ऋतिक ने आगे आकर इस प्रोजेक्ट को अपने हाथ में लिया और उन्होंने कृष 4 फ़िल्म के निर्देशन की कमान संभाली। उसके बाद से ही कृष 4 के लिए चीजें बदल गई।

Krish 4 Release Date
Krish 4 Release Date

जैसा कि आपको पता ही होगा कि कृष 3 में रितिक का डबल रोल था ऐसे में की उम्मीद की जा रही थी कि अगला भाग कोई नया डायरेक्टर ही डायरेक्ट करेगा। लेकिन ऋतिक ने फ़िल्म की कमान अपने हाथ में ले ली। कृष 4 से जुड़े खुलासे करते हुए राकेश रोशन ने बताया कि फिल्म की कहानी का काम पहले ही पूरा हो चुका था। मामला इसके प्रोडक्शन को लेकर लटका हुआ था ,लेकिन अब ऋतिक इस फिल्म में बतौर एक्टर और डायरेक्टर जुड़ेंगे। राकेश रोशन ने बताया इस फिल्म के निर्माण में तेजी आ गई है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि फिल्म 2027 तक रिलीज हो सकती है।

Yrf ने थामा हाथ, 2026 से शुरू होगी शूटिंग

प्रोडक्शन में आने वाली दिक्कतों से निपटने के लिए ऋतिक रोशन ने यशराज के साथ कांटेक्ट किया। अब कृष 4 यशराज के कोलैबोरेशन से बन रही है। यह भी शायद पहली बार हो रहा होगा कि किसी प्रोडक्शन हाउस के प्रोजेक्ट का सीक्वल कोई दूसरा प्रोडक्शन हाउस पूरा करने जा रहा है।

और पढ़ें: मनोज बाजपेई की 5 अंडररेटेड लेकिन कमाल की फिल्में

कृष 4 की कास्ट भी होगी बेहद खास

राकेश रोशन ने यह भी कहा कि कृष 4 की कास्ट में कई बड़े सितारे जुड़ सकते हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रेखा और प्रियंका चोपड़ा को हम लोग फिर से कृष 4 में देखेंगे। वहीं विलेन के रोल के लिए अभी इंटरनेशनल स्टार से बात चल रही है ,लेकिन अभी कोई भी फाइनल कॉस्टिंग नहीं हुई है।

ऋतिक और एनटीआर की वार 2 के बाद ऐसा लग रहा था कि शायद साउथ का कोई एक्टर कृष 4 में विलेन का किरदार निभा सकता है।लेकिन फिलहाल ऋतिक इस मामले में बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं और इसे एक राज ही रखना चाहते हैं। लेकिन एक बात तय है कि यह प्रोजेक्ट बहुत बड़ा प्रोजेक्ट हो चुका है और शायद हमें एक धमाकेदार सुपर हीरो मूवी 2027 में देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *