Kotak Mahindra Bank Share के निवेशक जान लें! इस डील की तैयारी?

Kotak Mahindra Bank Share News: बैंकिंग सेक्टर के एक प्रतिभावान कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में आज यानी बुधवार को निवेशकों की बड़ी एक्टिविटी नजर आ सकती है. दरअसल सूत्रों द्वारा मिली खबर के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. जानकारी के मुताबिक Kotak Mahindra Bank में हिस्सेदारी रखने वाली जापान की SMBC करीब 1.65% स्टेक को ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रही है.

क्या है वर्तमान स्थिति

दरअसल, यह खबर बुधवार को स्टॉक मार्केट खुलने के बाद Kotak Mahindra Bank के स्टॉक्स में निवेशकों की एक्टिविटी को तेजी से बढ़ा सकती है. मंगलवार कंपनी का शेयर 0.3% की तेजी के साथ 1960 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.

क्या है फ्लोर प्राइस?

जानकारी के अनुसार यदि ब्लॉक डील के माध्यम से यह डील होती है तो बैंक शेयर के लिए ₹1880 प्रति शेयर के हिसाब से फ्लोर प्राइस सेट किया गया है यानी कि इसी फ्लोर प्राइस पर ब्लॉक डील में हर एक शेयर को बेचा जाएगा. इस कीमत की तुलना मंगलवार के बंद भाव से करें तो शेयर में करीब 4% की डिस्काउंट को दिखा रहा है. साल 2025 में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर ने 10% का रिटर्न दिया है.

किसके पास सबसे अधिक हिस्सेदारी?

जून तिमाही के खत्म होने के बाद डाटा पर नजर डालें तो इस बैंक में प्रमोटर्स के पास करीब 25.88% की हिस्सेदारी मौजूद है. वहीं पब्लिक शेयर होल्डर के पास 74% की हिस्सेदारी मौजूद है. जापान की SMBC कोटक महिंद्रा बैंक में करीब 1.65% की हिस्सेदारी रखती है.

Kotak Mahindra Bank Share Target Price

इसके शेयर पर मार्केट की अधिकतर ब्रोकरेज फर्म इस समय सकारात्मक नजरिया दिखा रही हैं इन्हीं में एक ब्रोकरेज Axis Securities भी है जो कोटक बैंक के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग के साथ ₹2178 का टारगेट प्राइस सेट किया है जो शेयर के मौजूदा लेवल से करीब 10% की तेजी की उम्मीद की ओर संकेत दे रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *