Site icon SHABD SANCHI

Kolkata Rape Murder Case: डॉक्टर की रेप के बाद हत्या

Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता से दिल को दहला देनी वाली एक घटना सामने आई है .यहां एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। उसकी लाश खून से सनी नग्न अवस्था में मिली। मृतका के परिजनों ने पुलिस पर गंभीर सवाल उठाये और मामले को दबाने का आरोप लगाया।

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई। उसकी लाश खून से सनी नग्न अवस्था में मिली। उसके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट  में इस बात का खुलासा हुआ है कि उसके साथ बुरी तरफ मारपीट की गई है . उसके पूरे शरीर में गंभीर चोटों के घाव थे। डॉक्टरों ने उसके साथ रेप की आशंका जताई है . आपको बता दे कि मारपीट और चोटों के कारण ही उसने दम तोड़ दिया । गौरतलब है कि मृतका कोलकाता के RG कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में सेकंड ईयर की स्टूडेंट थी और चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में बतौर हाउस स्टाफ काम करती थी। वारदात गुरुवार देररात अंजाम दी गई, जब मृतका नाइट शिफ्ट पर थी।

शनिवार दोपहर अस्पताल के कर्मचारियों ने उसकी लाश आपातकाल वार्ड में देखीं और पुलिस को बुलाया।

मुख्यमंत्री ने दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दवा किया कि हत्या के आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके है। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मेरी ट्रेनी डॉक्टर के परिजनों से बात हुई है. मै उन्हें इस बात से आश्वस्त किया है कि इस मामले पर कोई लापरवाही नहीं बरती जाएंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने आदेश दिया है कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाये। अगर जरूरत पड़ी तो दोषियों को फांसी पर भी लटका दिया जाएगा।

गौरतलब है कि इस पूरे मामले पार मेडिकल स्टूडेंट्स लगातार प्रदर्शन कर रहे है . उनकी मांग है कि दोषियों को गिरफ्तार कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाये। वहीं इस मामले के बाद मेडिकल स्टूडेंट्स के बीच डर और तनाव का माहौल बना हुआ है .

Exit mobile version