Kolkata rape case: डॉक्टर्स के प्रदर्शन से सरकारी काम हुए ठप, मरीजों की तबियत हलाकान

q

पूरे भारत भर में कोलकाता में महिला डॉक्टर मौमिना देबनाथ के साथ हुई दरन्दिगी के बाद हत्या के मामले में सभी डॉक्टर्स काफी उग्र प्रदर्शन कर रहे हैं। डॉक्टर्स अपने काम को छोड़ के धरने पर बैठे हुए हैं और अब सभी मृत महिला डॉक्टर की तस्वीर कागज़ में बनाकर निर्भया 2.0 बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं, और अब बिहार AIIMS और KGMU लखनऊ के डॉक्टर्स अपना OPD बंद करने का आदेश दिया है। इन सब सब से सरकारी काम बहुत ही प्रभावित हो रहा है और मरीज परेशान हो रहे हैं।

दरसल कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के विरोध में सभी डॉक्टरों ने धरना प्रदर्शन और उग्र कर दिया है, जिसके चलते किंग जार्जे मेडिकल यूनिवर्सिटी [KGMU] और पटना एम्स के डॉक्टर्स अपना काम छोड़ कर प्रोटेस्ट में बैठे हुए हैं। धरने में बैठे डॉक्टर्स की तादात बढ़कर कई हज़ार हो गयी है। धरने पर बैठे डॉक्टर्स ने सब कुछ छोड़-छाड़ कर प्रदर्शन कर रहें है, यहाँ तक की उन्होंने OPD तक बंद करने का फैसला किया है इसी की ही वजह काफी सारी दिक्कतें शुरू हो गयी हैं जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में भी भारी मात्रा में दिक्कते आनी शुरू हो गयी हैं।

कोलकता में हुए बलात्कार के बाद हत्या को प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स इसे निर्भया 2 का नाम दे रहे हैं और सभी प्रदर्शनकारी धरना में मृत दुष्कर्म पीड़िता की स्केच फोटो बनाकर निर्भया2 का पोस्टर लेकर विरोध जता रहे हैं।

विरोध प्रदर्शन अब काफी उग्र हो चुका है जिसमें कई और युनिवेर्सिटी के मेडिकल छात्र भी शामिल हो गए है जो अलग-अलग जगह पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।अब प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश की कई यूनिवर्सिटीज के मेडिकल छात्र भी इसमें शामिल हो गए हैं साथ ही। कहीं प्रदर्शनकारी कैंडल मार्च लेकर धरना कर रहे है तो कहीं तालिया बजा-बजा कर……

इसी को लेकर सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर भी #nirbhaya2 और #kolkatadoctordeath छाया हुआ है जिसमें कई X अकाउंट्स से यूज़र्स ट्वीट कर के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

एक X यूज़र ने बंगाल सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा की- एक महिला डॉक्टर का रपे होआ गया इसके बाद भी बंगाल सरकार सो रही है…. उठो गूंगी-बहरी सरकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *