Kolkata doctor murder case : दोषियों को फांसी हो मगर किसी निर्दोष को सजा न मिले : सीएम ममता बनर्जी

Kolkata doctor murder case : डॉक्टर हत्याकांड पर बोलीं सीएम ममता बनर्जी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या की जांच सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें : https://shabdsanchi.com/cm-yogi-adityanath-said-that-youth-will-move-from-employment-to-entrepreneurship/

गुरुवार को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि जहां तक मुझे पता है, मैं छात्रों को दोषी नहीं ठहराऊंगी। घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। हम अब भी कहते हैं कि दोषियों को फांसी होनी चाहिए। हमने सभी दस्तावेज दे दिए हैं, जबकि हमारी पुलिस जांच कर रही थी, कुछ भी लीक नहीं हुआ।

किसी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए

ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी और बंगाल के लोगों की सहानुभूति पीड़ित परिवार के साथ है। यह बहुत बड़ा अपराध है और इसकी सजा सिर्फ आरोपियों को फांसी देना है । अगर इन्हें सजा ए मौत मिलेगी तब इन लोगो को पता चलेगा जीवन की क्या अहमियत है, लेकीन पहले इसकी जांच हो मैं नहीं चाहती किसी निर्दोष को सजा मिले।

हंगामा करने वालों का छात्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं

ममता बनर्जी ने कहा कि कल आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ और हंगामा करने वालों का आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। वे बाहरी लोग हैं। मैंने बहुत सारे वीडियो देखे हैं, मेरे पास तीन वीडियो हैं जिसमें कुछ लोग राष्ट्रीय ध्वज पकड़े हुए हैं, वे भाजपा के लोग हैं। कुछ डीवाईएफआई के लोग हैं जो सफेद और लाल झंडे पकड़े हुए हैं।

मामला अब सीबीआई के हाथ में है

सीएम ने कहा कि कल पुलिस पर भी हमला हुआ। मैं उन्हें (पुलिस को) बधाई देना चाहूंगा कि उन्होंने धैर्य नहीं खोया। उन्होंने किसी को चोट नहीं पहुंचाई। अब मामला हमारे हाथ में नहीं है।

यह सीबीआई के हाथ में है। अगर आपको कुछ कहना है तो सीबीआई को बताएं, हमें कोई आपत्ति नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *