Site icon SHABD SANCHI

Kolkata Doctor Case : अपराजिता बिल भी नहीं आया काम, ममता सरकार के खिलाफ डॉक्टर की माँ ने लिखा PM को पत्र 

Kolkata Doctor Case : पश्चिम बंगाल में कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ दरिंदगी के बाद हत्या को लेकर ममता सरकार पर विपक्ष हावी है। इस मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपनी सत्ता खोने का डर सता रहा है। जिसके तहत सोमवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा में महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने के लिए अपराजिता बिल सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। लेकिन यह विधेयक भी ममता बनर्जी के काम नहीं आ रहा है। भाजपा लगातर उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। अब मृतिका(जूनियर महिला डॉक्टर) की मां ने बंगाल सरकार के खिलाफ पीएम मोदी और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखा है।

माँ ने लिखा पीएम व राष्ट्रपति को पत्र

मंगलवार को कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले (Kolkata Doctor Case) में ममता सरकार पर सवाल उठ रहें हैं। मृतिका की माँ ने डॉक्टर के दाह संस्कार को लेकर सरकार ममता सरकार और कोलकाता पुलिस के बीच मिलीभगत का आरोप लगाया। माँ ने इस संबंध में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम मोदी को पत्र लिखा। उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल डॉ सीवी आनंद बोस को भी एक पत्र लिखा।

तुरंत दाह संस्कार नहीं चाहती थे परिजन (Kolkata Doctor Case)

मृतिका की माँ ने पत्र में जूनियर महिला डॉक्टर के दाह संस्कार में की गई गड़बड़ी को लेकर शिकायत की है। पीड़ित माँ ने अपने पत्र में कहा कि वह घटना की जाँच के उद्देश्य से उनकी बेटी के पार्थिव शरीर का दाह संस्कार तुरंत नहीं कराना चाहती थी। लेकिन कोलकाता पुलिस की अति सक्रियता की वजह से दाह संस्कार करना पड़ा। बता दें कि मृतिका की माँ द्वारा मुख्यमंत्री, राज्यपाल, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजने की जानकारी पीड़ित परिवार के सदस्य ने दी है।

संदीप घोष की गिरफ्तारी पर बोले टीएमसी नेता

वहीं, कोलकाता आरजी कर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (Kolkata Doctor Case) के पूर्व प्रिंसिपल डॉ संदीप घोष की गिरफ्तारी पर टीएमसी के राज्यसभा सदस्य सुखेंदु शेखर राय ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया X के अकॉउंट पर संदीप घोष की फोटो शेयर की। जिसमें मिडिल स्टंप को टूटता दिखाया गया। फोटो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा है, “मिडिल स्टंप तो टूट गया। इसके बाद क्या?”

4 सितंबर की रात को होगा प्रदर्शन (Kolkata Doctor Case)

कल, 4 सितंबर को कोलकाता में लोग महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर आधी रात में विरोध प्रदर्शन करेंगे। बताया जा रहा है कि इस प्रदर्शन में मृतिका के माता-पिता भी शामिल होंगे। इससे पहले मृतिका के रेप और हत्या के आक्रोश में देश भर में विरोध प्रदर्शन किया गया था। जिसमें ममता सरकार से डॉक्टरों की सुरक्षा को बढ़ाने की मांग के साथ मृतिका के दोषियों को फांसी देने की मांग की गई थी।

डॉक्टर मांग रहें पुलिस आयुक्त का इस्तीफे

गौरतलब है कि मंगलवार को कोलकाता में जूनियर डॉक्टरों ने उग्र विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें डॉक्टरों ने पुलिस आयुक्त के इस्तीफे की मांग की है। इस दौरान पुलिस और जूनियर डॉक्टरों के बीच धक्का मुक्की हो गई। जिसपर पुलिस ने प्रदर्शन कर रहें डॉक्टरों को सख्त हिदायत दी है। हालांकि कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों का कहना है, “जब तक न्याय नहीं मिल जाता, तब-तक प्रदर्शन जारी रहेगा।”

Also Read : Bengal Aparajita Bill : बंगाल में ‘अपराजिता’ विधेयक पेश,यह विधेयक पारित होने से 36 दिनों के भीतर दोषियों को मिलेगा मृत्युदण्ड।

Exit mobile version