Site icon SHABD SANCHI

सतना शहर के कोलगंवा का बदलेगा नाम, लक्ष्मी नगर बनाए जाने का प्रस्ताव

सतना। सतना शहर में बसा हुआ कोलगंवा आने वाले समय में लक्ष्मी नगर के नाम से जाना जाएगा। नाम बदले जाने के लिए पहल शुरू हो गई और नगर-निगम में कोलगंवा को लक्ष्मी नगर नामकरण किए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई है। मीडिया खबरों के तहत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य रह चुके लक्ष्मी यादव के निधन पर मुख्यमंत्री मोहन यादव श्रद्धाजति अर्पित करने के लिए उनके निवास पहुचे थें। इस दौरान मोहन यादव ने महापौर योगेश ताम्रकार से इस आशय का प्रस्ताव मांगा है। मोहन यादव ने दिवगंत लक्ष्मी यादव को याद करते हुए कहां कि उनका जीवन कर्मठता से भरा रहा। इस दौरान सतना प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उनके साथ रहें।

परिषद भेजेगी प्रस्ताव

मीडिया खबरों के तहत मुख्यमंत्री के सतना प्रवास के दौरान वार्ड पार्षद ने कोलगंवा का नाम लक्ष्मीनगर किए जाने का मांग पत्र मुख्यमंत्री को सौपा है। जिस पर मुख्यमंत्री ने महापौर से प्रस्ताव मांगे है। इस पर महापौर का कहना है कि परिषद में प्रस्ताव को पास किए जाने के बाद उसे राज्य शासन के पास भेजा जाएगा।

Exit mobile version