देश को पहली बार एक दलित रेलवे बोर्ड का अधिकारी मिलने जा रहा है। भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवा के अधिकारी सतीश कुमार को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। रेलवे बोर्ड की मौजूदा अध्यक्ष जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को अपने पद से मुक्त हो रही है। आपको बता दे कि कुमार कि कुमार की नियुक्ति 1 तारीख से प्रभावी होंगी
गौरतलब है कि जया वर्मा ने 1 सितम्बर 2023 को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभाला था। तब वह इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बनी थी।
कौन हैं सतीश कुमार
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 1986 बैच के भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा में अधिकारी , कुमार ने अपने 34 साल से अधिक के करियर में रेलवे में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने अप्रैल 2017-2019 तक उत्तर रेलवे पर लखनऊ डिवीजन के मंडल रेलवे प्रबंधक (डीआरएम) के रूप में काम किया. उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के रूप में नियुक्ति से पहले कुमार जयपुर में उत्तर पश्चिम रेलवे में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक और मुख्य सतर्कता अधिकारी के रूप में भी पदभार संभाल चुके हैं.
आपको बता दे कि भारतीय रेलवे में उनके अनुभव और योगदान को देखते हुए कुमार को हाल ही में MTRS के रूप में नियुक्त किया गया था. MTRS प्रमुख पद है जो रेलवे में ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक के महत्वपूर्ण पहलुओं की देखरेख करता है. अब वह रेलवे बोर्ड (सीआरबी) के अध्यक्ष के रूप में भारतीय रेलवे का सबसे बड़ा पद संभालेंगे, जहां वह भारत में रेलवे नेटवर्क के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभाएंगे.”
कब तक रहेंगे चेयरमैन
भारत सरकार के पर्सनल और ट्रेनिंग विभाग के अनुसार एसीसी यानी कैबिनेट की एपॉइंटमेंट्स कमेटी ने सतीश कुमार की नियुक्ति को मंज़ूरी दी है.
सतीश कुमार इस पद पर 31 अगस्त 2025 तक यानी एक साल तक रहेंगे। आपको बता दे कि रेलवे बोर्ड में कुल 7 मेंबर होते हैं। यह रेलवे में नीति बनाने में और संचालन के लिहाज से सबसे बड़ी बॉडी होती है। इसमें सबसे वरिष्ठ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ’ होते है।