Warren Buffet Wealth Creation Rules: वैश्विक दृष्टि से अगर देखा जाए तो सबसे सफल निवेशकों में से एक वॉरेन बफेट भी हैं जिनके बारे में सभी जानते हैं. उन्होंने अपने निवेश के नियमों का पालन करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. नए साल की शुरुआत होने वाली है ऐसे में क्यों ना आप भी साल 2026 की शुरुआत से ही वॉरेन बफे के 5 निवेश के सबक की गांठ बांध लें ताकि भविष्य में आपको वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े.
गौरतलब है कि, साल 2026 की शुरुआत होने से पहले ही आने वाले साल से जुड़ी फाइनेंशियल प्लानिंग कर लें ताकि आपको भविष्य में वित्तीय संकट का सामना न करना पड़े. सही तैयारी से आप निवेश के अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
वॉरेन बफे के ये सबक सबको जान लेने चाहिए
क्वालिटी स्टॉक का चयन
बफे हमेशा कहते हैं कि लोग सस्ते शेयर्स को खरीदने के पीछे भागते रहते हैं, लेकिन शेयर खरीदने के लिए केवल सस्ता दाम ही नहीं बल्कि मजबूत फाउंडेशन वाली कंपनियों का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि ऐसी कंपनियां लॉन्ग टर्म में ज्यादा बेहतर रिटर्न दे सकती है.
Long Term के लिए करें निवेश
बफे की सीख यह भी है कि यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म के लिए करें ताकि ज्यादा संपत्ति बनाई जा सकें. वे ज्यादा समय के लिए शेयर्स रखते हैं तभी उन्हें कंपाउंडिंग का लाभ ज्यादा मिलता है. जिससे कि वेल्थ क्रिएशन भी ज्यादा होता है. जब आपको ज्यादा रिटर्न मिलता है तब आप निवेश के प्रति और भी ज्यादा मोटिवेट होते हैं.
सोच समझकर लगाएं पैसा
वॉरेन बफे का मानना यह भी है कि कई लोग हर मौके पर निवेश करना चाहते हैं. लेकिन निवेश हमेशा सोच समझकर किया जाना चाहिए. यदि आप सोच समझकर निवेश करते हैं तो नुकसान से बच सकते हैं और अगर आप पैसा गंवा नहीं रहे हैं तो यह भी किसी निवेश से कम नहीं है.
हमेशा सीखते रहें
सीखना कभी नहीं छोड़ना चाहिए. बाजार में निवेश करने से भी पहले निवेशकों को खुद में निवेश करना चाहिए यानी जानकारी हासिल करते रहनी चाहिए. जो लोग हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखते रहते हैं वे सफल होते हैं.
कंपाउंडिंग की ताकत को समझें और फिर पैसा लगाएं
मार्केट में पैसा डालने से बेहतर है कि, पहले समझ विकसित करें और दूसरों की सलाह के आधार पर निवेश करने से बेहतर होगा कि पहले खुद मार्केट की जानकारी हासिल करें, यह समझ ले की कंपाउंडिंग की असली ताकत क्या होती है. उसके बाद ही कहीं पैसा लगाएं.
आपको बता दें कि कई लोग बस स्टॉक की वर्तमान परफॉर्मेंस को देखकर ही पैसा लगा देते हैं सोचते हैं कि यह स्टॉक तेजी से आगे बढ़ रहा है, लेकिन पैसा लगाने से पहले आपको उस शेयर और उसकी कंपनी के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिए.यदि आप उसके बारे में समझ नहीं पा रहे हैं तो ऐसे स्टॉक से दूर ही रहना बेहतर होगा.
अगर आपको बफ़े साहब के दिए हुए ये सबक समझ आ गए तो यकीन मानिए की नया साल आपके वेल्थ क्रिएशन के हिसाब से बहुत बढ़िया होने वाला है.

