जानिए भारतीय सेना, अर्धसैनिक बल और पुलिस के वर्दी नियम

Uniform Rules Of Army And Police In Hindi: 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले 26 लोगों की मृत्यु हो गई थी। हमलावर आतंकवादी सेना की वर्दी पहनकर आए थे। जबकि वर्दी के गलत इस्तेमाल को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने सेना की वर्दी रखने, बिक्री करने और सिलने पर रोक लगा दी है। वर्दी से संबंधित नियम क्या हैं, आइए जानते हैं।

आम नागरिक का सेना की वर्दी जैसे कपड़े पहनना अपराध

भारत के आम नागरिक सेना, अर्धसैनिक बल और, राज्य पुलिस जैसा यूनिफॉर्म नहीं पहन सकते हैं। क्योंकि आईपीसी की धारा 140 और 171 के तहत यह दंडनीय अपराध है। वर्दी पहनने पर आप पर 500 रुपये का जुर्माना और तीन महीने की सजा भी हो सकती है।

सेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल

जब सरकार ने दुकानों में वर्दी की बिक्री पर रोक लगा रखी है, तो आखिर कैसे अपराधियों और आतंकवादियों को यह मिल रही है। कुछ साल पहले तक अधिकृत दुकानों में सेना की वर्दी का कपड़ा मिल जाता था, इसके लिए बस पहचान पत्र दिखा कर कपड़े खरीद कार वर्दी सिलवाई जाती थी।

2022 में मोदी सरकार ने लिया फैसला

साल 2008 में सेना की वर्दी में बदलाव किया गया था। लेकिन आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा इसका प्रयोग किया जाता था। जिसके बाद 2022 में केंद्र सरकार ने सेना के ड्रेस कोड में बदलाव किया था। वर्दी का नया बदलाव आने के बाद, सेना की नई वर्दी और उसके कपड़े की बिक्री करने पर पूर्णतः रोक लगा दी गई। अब वर्दी और उसका कपड़ा आर्मी कैंटीन के स्टोर पर ही मिलता है और उस पर भी बहुत सख्ती रहती है।

फिल्म और टेलीविजन के लिए विशेष अनुमति

हालांकि फिल्म और टेलीविजन सीरियल्स में सेना, पुलिस की वर्दी का प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन उसके लिए रक्षामंत्रालय और संबंधित विभाग और वहाँ के आला-अफसरों से आपको विशेष अनुमति लेनी होगी। उनकी अनुमति के बाद ही शूटिंग्स इत्यादि में प्रयोग किया जा सकता है।

आभूषण और धार्मिक चिन्ह की भी मनाही

वर्दी के अलावा सेना में किसी भी स्वर्ण या आर्टिफिशयल आभूषण या धागा इत्यादि दिखाकर पहनने की मनाही है। हालांकि आभूषण के तौर पर एक अंगूठी पहनी जा सकती है। इसी तरह अगर आप वर्दी में हैं तो कोई भी धार्मिक प्रतीक चिन्ह इत्यादि धारण नहीं कर सकते हैं। हालांकि पूजा के दिन केवल एक धागा हाथ में बांध सकते हैं। हालांकि अपवाद स्वरूप सिख अफसरों को उनका धार्मिक चिन्ह कड़ा पहनने की अनुमति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *