Site icon SHABD SANCHI

जाने स्किन केयर करने का Step by Step सही तरीका

korean glass skin routine step by step

korean glass skin routine step by step

आज के समय में हर किसी को कोरियन ग्लास स्किन चेहरा चाहिए, जिसकी वजह से युवाओ में स्किन केयर का नया ट्रेंड शुरू हो गया है. लेकिन ट्रेंड के चलते लोग ये नही सोचते की उन्हें कौन सा स्किन केयर प्रोडक्ट कब और कैसे करना चाहिए। इस वजह से ग्लास स्किन तो छोड़ो उनका पहले वाला साफ़ चेहरा और बेकार हो जाता है और गलती प्रोडक्ट की बताते हैं लेकिन ऐसा नहीं है क्युकी स्किन केयर प्रोडक्ट हमेशा स्किन टाइप्स के हिसाब इस्तेमाल करना चाहिए। और स्किन केयर प्रोडक्ट को Step by Step लगाना बेहद जरुरी है क्यूंकि ऐसा न करने से इनका उल्टा असर आपके चेहरे पर हो सकता है. आइये जानते है की कौन से एसिड के स्किन केयर प्रोडक्ट Step by Step कैसे लगाते है.

किस स्किन टाइप्स को कौन सा एसिड का प्रोडक्ट यूज़ करना चाहिए?

स्किन टाइप्स यूजुअलि चार प्रकार के होते है, जिनमे Normal skin, oily skin, dry skin, combination skin(dry+oily) होते हैं। इन सब के स्किन टाइप्स के हिसाब से स्किन केयर प्रोडक्ट बनाये गए हैं. जिनमें कुछ एसिड इस्तेमाल करते हैं जो स्किन को चमकदार,ग्लोई बनाता है.

(Normal skin): lactic acid, hyaluronic acid, niacinemide और vitmin c इस्तेमाल करना चाहिए।

(oily skin): salicylic acid, niacinemide और 20 की उम्र के बाद रेटिनॉल 0.1% पी साइज अमाउंट में इस्तेमाल करना फायदेमंद है।

(Dry skin): lactic acid, hyaluronic acid, glycolic acid, vitmin c, vitmin e, vitmin d इस्तेमाल करना चाहिए।

(combination skin: dry+oily): lactic acid, glycolic acid, hyaluronic acid, vitmin c इस्तेमाल करना चाहिए।

Step by Step करे स्किन केयर

स्किन केयर को अगर Step by Step किया जाये तो इसका इफ़ेक्ट अच्छा और जल्दी मिलता है. और ग्लास स्किन पाना थोड़ा आसान हो जाता है. शुरुआत करते हैं मॉर्निंग स्किन केयर रूटीन से जिसमें सब से पहले स्किन टाइप्स के हिसाब से जेन्टल फेस वाश (Jentle face wash) से चेहरा साफ़ करें और सॉफ्ट तौलिये से चेहरा पोछे या फिर नेचुरल हवा से ही चेहरा सूखने दे उसके बाद स्किन टाइप्स के हिसाब से ही टोनर (Toner) लगाए उसे भी स्किन में हलके हाथ से टैप टैप करके अच्छे से अब्जॉर्ब होने दे फिर उसके बाद स्किन टाइप्स का फेस सीरम (Face serum)लगाए उसके मॉइस्चराइज़र (Moisturaizer) लगाए फिर उसके बाद सनस्क्रीन लगा कर अपना स्किन केयर रूटीन समाप्त करे. वहीं नाईट रूटीन में वहीं मॉर्निंग स्टेप रिपीट करें और सनस्क्रीन को अवॉइड करें और स्लीपिंग मास्क को ऐड कर सकते हैं.

Exit mobile version