HCL Chairperson Roshini Nadar Biography In Hindi | रौशनी नादर मल्होत्रा के बारे जानें सब कुछ…

HCL Chairperson Roshini Nadar Biography In Hindi | आज हम बात करेंगे एक ऐसी शख्सियत की, जिन्होंने अपनी काबिलियत और मेहनत से न सिर्फ भारत, बल्कि एशिया में अपनी पहचान बनाई। ये हैं HCL टेक्नोलॉजीज़ की चेयरपर्सन और भारत की सबसे अमीर महिला रौशनी नादर मल्होत्रा। जो रातोंरात एशिया की सबसे अमीर बिज़नेस वुमेन बन गईं.

रोशनी नादर एच सीएल टेक्नोलॉजी के फाउंडर शिव नादर की बेटी हैं. ये उपलब्धि उन्होंने कहीं और से नहीं बल्कि अपने पिता की वजह से हासिल की है. दरअसल रोशनी नादर के पिता शिव नादर ने 47 फीसदी हिस्सेदारी गिफ्ट के तौर पर अपनी बेटी रोशनी को सौंप दी है.

आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पिता से गिफ्ट में कंपनी की मोटी हिस्सेदारी मिलने के बाद रोशनी नादर की नेटवर्थ कितनी हो गई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स डेटा के अनुसार, एच सीएल ग्रुप के फाउंडर, शिव नादर से हाल ही में 47 फीसदी हिस्सेदारी मिलने के साथ रोशनी नादर मल्होत्रा ​​कंपनी में सबसे बड़ी शेयर होल्डर बन गई है.

इसके साथ ही वो ना सिर्फ तीसरी सबसे अमीर भारतीय बनीं बल्कि एशिया की सबसे अमीर बिज़नेस वुमेन भी बन गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि रोशनी ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला भी बन चुकी हैं. पिता से कंपनियों की बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के बाद दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में एंट्री करना रौशनी नादर [8] के लिए बड़ी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *