Site iconSite icon SHABD SANCHI

जानें NRA CET के बारे में सब कुछ

NRA-minNRA-min

NRA-min

भारत में युवाओं का एक बड़ा तबका सरकारी नौकरी के इंतज़ार में अपने जिंदगी के कीमती साल अलग-अलग परीक्षाओं की तैयारी में गुजार देता है। साल भर वह विभिन्न सरकारी एग्जाम जैसे रेलवे, बैंकिंग और SSC के एग्जाम के लिए अलग-अलग फॉर्म भरता है और शहर-दर-शहर धक्के खाता है। दूसरे शहरों में बार-बार एग्जाम देना अपने आप में किसी जंग जीतने के बराबर होता है। ट्रेन और बसों में खड़े होकर एक दिन पहले एग्जाम सिटी पहुंचना, होटल में रूम न मिलने पर प्लेटफार्म पर रात गुजरना, भूखे पेट पेपर देना और अंत में सालों तक रिजल्ट का इंतज़ार करना। सिलेक्शन न होने पर घर वालों और रिश्तेदारों के ताने सुनने पड़ते हैं लेकिन अब सरकार के क्रन्तिकारी कदम से इन सब झंझटों से छुटकारा मिलने वाला’है।

क्या है NRA CET

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने CET की परीक्षाओं के लिए NRA का गठन किया है। NRA ( National Recruitment Agency ) राष्ट्रीय भर्ती संस्था का उद्देश्य गैर राजपत्रित सेवाओं (Group B and Group C ) की भर्ती के लिए एक सामूहिक भर्ती परीक्षा( Common Entrance Test ) CET का आयोजन करना है। शुरुआत में यह परीक्षा IBPS, रेलवे और SSC की प्रिलिम्स परीक्षा की जगह आयोजित की जाएँगी। जिससे बार-बार एग्जाम फीस भरने और अलग-अलग शहरों में एग्जाम देने की जरुरत नहीं पड़ेगी।

क्या रहेगा CET का पैटर्न

जानें CET 2024 के बारे में

आगे आने वाले समय में लगभग सभी केंद्रीय भर्तियां CET के जरिये ही भरी जाएँगी। इसके अलावा राज्य सरकार और प्राइवेट कंपनी भी भविष्य में CET द्वारा भर्ती पर विचार कर सकती है।

Exit mobile version