BSEB Bihar Board Date Sheet 2024 के बारे में सब जानें

BSEB Bihar Board Date Sheet 2024: बिहार बोर्ड (Bihar Board) के सभी परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सुचना है. दरअसल, सोमवार 4, दिसंबर 2023 को बिहार एग्जामिनेशन बोर्ड (Bihar Examination Board) के 10 वीं और 12 वीं कक्षा (10th and 12th Class) के परीक्षा की डेटशीट (BSEB Exam Datesheet) जारी कर दी गई है. जिसमें कक्षा 12 के कला, वाणिज्य, और विज्ञान स्ट्रीम और 10 वीं का टाईमटेबल (10th Timetable) शामिल है.

परीक्षार्थी इसे बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट (BSEB Official Website) secondary.biharboardonline.com पर जाकर देख सकते हैं. इसके साथ ही इसके साथ ही परीक्षा 2 शिफ्टों (Exam Shift) में होंगी पहली सुबह 9:30 बजे से 12:45 बजे तक. वहीं दूसरी दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे तक.

कब होंगी बिहार बोर्ड की परीक्षाएं?

When will Bihar Board Exam be held: बिहार बोर्ड के 10वीं और 12वीं (Class 10th and 12th Bihar Board Exam) की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी। जिसमें 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होंगी और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी 2024 से शुरू होंगी। साथ ही इस परीक्षा के परिणाम (Class 10th and 12th Bihar Board Result) मार्च तक जारी किए जा सकते हैं.

कक्षा 10 परीक्षा तिथि

Class 10th Exam Date:

DateShift 1 (9:30 am to 12:45 pm)Shift 2 (2 pm to 5:15 pm)
February 15HindiHindi
February 16MathsMaths
February 17Second languageSecond language
February 19Social ScienceSocial Science
February 20ScienceScience
February 21EnglishEnglish
February 22ElectiveElective
February 23ElectiveElective

कक्षा 12 की परीक्षाएं बायोलॉजी (Biology), फिलॉसोफी (Philosophy) और इकोनॉमिक्स (Economics) 1 फरवरी 2024 को आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *