IPL नहीं खेल पाएंगे KL Rahul, Delhi Capitals ने 14 करोड़ दिए हैं

KL Rahul Will Not Play IPL: 22 मार्च से Indian Premiere League 2025 की शुरुआत हो चुकि है. IPL First Match ”KKR Vs RCB” के बीच शनिवार शाम 7:30 बजे से होगा, इसके बाद 24 मार्च को DC Vs LSG के बीच मुकाबला होगा। इस बीच ऐसी खबर आई है कि Delhi Capitals के बैटर और विकेटकीपर केएल राहुल (KL Rahul) इस मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे और न ही अगला मैच खेल सकेंगे।

केएल राहुल नहीं खेलेंगे IPL

बता दें कि 24 मार्च को Delhi Capitals Vs Lucknow Super Giants के बीच मैच होना इसके बाद 30 मार्च को Delhi Capitals Vs Sunrises Hyderabad के बीच मुकाबला होगा। मगर KL राहुल IPL के शुरुआती दोनों मैच में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे। यह जानकारी दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेल रहे मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हिली ने दी है.

Alyssa Healy ने जानकारी देते हुए बतायाकि KL Rahul की पत्नी Athiya Shetty मां बनने वाली हैं. इस स्पेशल मोमेंट में उन्हें अपने पति केएल राहुल की जरूरत है. इसी लिए केएल राहुल ये दोनों मैच नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि पिछले साल नवंबर में ही कपल ने यह गुड न्यूज़ दी थी.

Alyssa Healy ने यह बात LiSTNR Sport में बताई। उन्होंने कहा कि यह देखना इंटरेस्टिंग होगा कि Harry Brook की जगह कौन आता है। उनके पास (DC) केएल राहुल हैं जो शायद पहले कुछ मैच नहीं खेलेंगे। वे अपने बच्चे के जन्म का इंतजार कर रहे है। दिल्ली कैपिटल्स के पास युवा खिलाड़ियों की फौज है जो कुछ भी कर सकते हैं। उनके पास केएल राहुल भी हैं जो T20 क्रिकेट में पारी को मजबूती देंगे। उन्हें देखना बहुत रोमांचक होगा।

14 करोड़ में बीके हैं KL Rahul

दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को IPL 2025 के Mega Auction में 14 करोड़ रुपए में खरीदा था. इससे पहले राहुल LSG के कप्तान थे, पिछले साल LSG के मालिक से KL Rahul की बहसबाज़ी भी हुई थी. इस सीजन में LSG ने राहुल को नीलामी से पहले रिलीज कर दिया था. राहुल IPL में 4683 रन बना चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *