KKR vs RCB live Score : 174 रन बनाकर KKR लौटी पवेलियन,RCB के सामने 175 रन का लक्ष्य

KKR vs RCB live score : इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 31 गेंदों पर 56 रन बनाए। सुनील नरेन ने 26 गेंदों पर 44 रन बनाए। आरसीबी की ओर से कुणाल पांड्या ने तीन, जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

पहले ही ओवर में पवेलियन लौटे क्विंटन डी कॉक।

सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक पहले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। इसके बाद रहाणे और नरेन के बीच दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों पर 103 रनों की साझेदारी हुई। सुनील नरेन 26 गेंदों पर 44 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान अजिंक्य रहाणे 31 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए। वेंकटेश अय्यर ने 6 गेंद पर 44 रन बनाए। रिंकू सिंह 10 गेंदों में सिर्फ 12 रन ही बना सके। आंद्रे रसेल (4) को सुयश ने पवेलियन भेजा। आरसीबी की ओर से कुणाल पांड्या ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट लिए। जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 22 रन देकर दो विकेट लिए।

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की पूरी टीम। KKR vs RCB live Score

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, मोइन अली, एनरिक नॉर्टजे, रोवमैन पॉवेल, अनुकूल रॉय, मयंक मारकंडे, चेतन सकारिया, लवनीथ सिसोदिया आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, रहमानुल्लाह गुरबाज।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की पूरी टीम। KKR vs RCB live Score

विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), यश दयाल, स्वप्निल सिंह, लुंगी एनगिडी, रोमारियो शेफर्ड, मनोज भंडागे, रसिख दार सलाम, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, सुयश शर्मा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड।

Read Also : IPL 2025: KKR और RCB के बीच IPL 2025 का पहला मैच, क्या बारिश डालेगी खलल?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *