Kisse Kahaniyan | Lord Hanuman Story | हनुमान जी को किसने दिया था श्राप

Lord Hanuman Story In Hindi

Lord Hanuman Story In Hindi | रामभक्त हनुमान जी को कलियुग का जागृत देवता माना जाता है,,, उनकी शक्तियों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रामायण काल के दौरान पूरी सेना में सीता माता की खोज केवल उन्हीं के द्वारा की गई, लक्क्षमण जी के लिए संजीवनी बूटी लाने का सामर्थ भी केवल उन्हीं के द्वारा दिखाया गया और तो और महाभारत काल में धनुर्धर अर्जुन व बलसाली भीम का गर्व भी पवनपुत्र के द्वारा तोड़ा गया था, ऐसे बुद्धि और बल के स्वामी को आखिर अपनी शक्तियों का ज्ञात क्यों ही नहीं रहता है, अष्ट सिद्धियों के स्वामी मारुतसुत आखिर किस श्राप के कारण अपनी दिव्य शक्तियों का भान नहीं रहता,,,, त्रिलोक में पूजित श्री हनुमान जी को आखिर किसने श्राप दिया? इस सेगमेंट में आज हम इन्हीं सारी बातों के बार में विस्तार से बताएंगे,,, तो आइये जानते हैं..

Kisse Kahaniyan | Lord Hanuman Story

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *