न्यू ईयर 2026 पर कीर्ति कुल्हारी ने किया रिलेशनशिप कन्फर्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Kirti Kulhari Relationship

Kirti Kulhari smiling during a public appearance amid relationship confirmation news

Kirti Kulhari Relationship : बॉलीवुड एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी ने नए साल 2026 के मौके पर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बहुत बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिश्ते को publically announce कर दिया, जिसके बाद से ही Kirti Kulhari Relationship इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है। कीर्ति का यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गया और फैंस की राय बढ़ती गई।

इंस्टाग्राम पोस्ट ने खींचा सबका ध्यान

कीर्ति कुल्हारी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अभिनेता राजीव सिद्धार्थ के साथ कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब और बहुत खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ लिखा गया सादा लेकिन भावुक कैप्शन फैंस के दिल को छू गया है। यही पोस्ट उनके रिश्ते की आधिकारिक तौर पर पुष्टि बन गया है।

न्यू ईयर 2026 पर कीर्ति कुल्हारी ने किया रिलेशनशिप कन्फर्म, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Kirti Kulhari Relationship

को-स्टार से बना लाइफ पार्टनर

राजीव सिद्धार्थ और कीर्ति कुल्हारी इससे पहले वेब सीरीज़ “Four More Shots Please” में साथ काम कर चुके हैं। माना जा रहा है कि इसी दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में ही बदल गई। हालांकि दोनों ने पहले कभी खुलकर इस बारे में एक दूसरे से बात नहीं की थी, लेकिन अब नए साल पर कीर्ति ने खुद इस रिश्ते पर एक मुहर लगा दी है।

सोशल मीडिया पर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया

Kirti Kulhari Relationship सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की झड़ी लग गई है। फैंस इस जोड़ी को “परफेक्ट कपल” बता रहे हैं। कई सेलेब्स ने भी कमेंट कर दोनों को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं। कुछ यूजर्स ने तो इसे नए साल की सबसे खूबसूरत खबर बताया है।

कीर्ति कुल्हारी की निजी ज़िंदगी पर एक नजर

दरअसल कीर्ति कुल्हारी अपनी दमदार एक्टिंग और बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। इससे पहले वह अपनीजिंदगी को लेकर काफी प्राइवेट रही हैं। पिछले रिश्ते से बाहर निकलने के बाद अब उनका यह नया चैप्टर उनके जीवन में खुशियों की एक नई शुरुआत माना जा रहा है।

क्यों खास है Kirti Kulhari Relationship की खबर?

यह खबर इसलिए भी खास है क्योंकि कीर्ति ने खुद अपनी खुशी को खुले दिल से स्वीकार किया है। नए साल की शुरुआत प्यार और ईमानदारी के साथ करना उनके फैंस को भी काफी प्रेरित कर रहा है।

अधिक जानने के लिए आज ही शब्द साँची के सोशल मीडिया पेज को फॉलो करें और अपडेटेड रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *